पटना: बहुचर्चित 'मछली पार्टी' मामले में सोमवार को बड़ी खबर सामने आई है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के मामले में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार किरकिरी के बाद आखिरकार अपने निजी आदेशपाल को हटाने की सिफारिश कर दी है. शिक्षा मंत्री के निजी आदेशपाल पिंटू पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप है.
बहुचर्चित 'मछली पार्टी' मामला: शिक्षा मंत्री ने आरोपों में घिरे PA को तत्काल हटाने की सिफारिश की - PATNA
जहानाबाद में कुछ दिन पहले लॉकडाउन के दौरान पिंटू ने अपने घर पर 15 अप्रैल को मछली भोज का आयोजन किया था. इसमें कई प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.
![बहुचर्चित 'मछली पार्टी' मामला: शिक्षा मंत्री ने आरोपों में घिरे PA को तत्काल हटाने की सिफारिश की शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6865478-thumbnail-3x2-pat.jpg)
मछली भोज प्रकरण
सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने गंभीर आरोप के बाद अब अपने निजी पीए पिंटू को तत्काल हटाने की सिफारिश की है. बता दें कि जहानाबाद में कुछ दिन पहले लॉकडाउन के दौरान पिंटू ने अपने घर पर 15 अप्रैल को मछली भोज का आयोजन किया था. इसमें कई प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इसके बाद मामले में जहानाबाद के मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.
सवालों के घेरे में थे शिक्षा मंत्री
गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से लगातार पिंटू और उसको लेकर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा सवालों के घेरे में बने हुए थे. मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर भी हमले बोल रहा था. जिसके बाद अब आखिरकार शिक्षा मंत्री ने अपने आदेशपाल को हटाने की सिफारिश करके तमाम आरोपों और विवाद को शांत करने की कोशिश की है.