पटनाः राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर मुलाकात की. उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों में राजनीतिक शास्त्र और अन्य विषयों के स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में हुए बदलाव के संबंध में विस्तार से चर्चा की. शिक्षा मंत्री से बातचीत के बाद राज्यपाल ने इसी सप्ताह सभी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें- जेपी और लोहिया को सिलेबस से हटाने पर शिक्षा मंत्री की सफाई, कहा-'पाठ्यक्रम में बदलाव अनुचित'
विजय चौधरी ने राज्यपाल को राज्य सरकार के दृष्टिकोण से भी अवगत कराया. विजय चौधरी ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया जैसे चिंतकों की विचारधारा ने सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश पर अमिट छाप छोड़ी है.
राज्यपाल से कहा कि बिहार की जन भावना एवं यहां के राजनीतिक परिवेश से इन महापुरुषों का गहरा संबंध रहा है तथा उनके विचारों को पाठ्यक्रम से बाहर करना अनुचित एवं बिहार वासियों की भावना के प्रतिकूल है.