पटना:बिहार की राजधानी पटना में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय से संबंधित तीन ऑनलाइन पोर्टल (Online Portals Launched In Bihar) की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने इस पोर्टल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी है. साथ ही बताया कि यह पोर्टल विश्वविद्यालयों में शिक्षकेत्तार कर्मियों की नियुक्त के लिए सूचना संग्रहण करने में भी सहायक होगा.
इसे भी पढ़ें:राज्यपाल से मिले शिक्षा मंत्री, कहा- जेपी और लोहिया के विचारों को पाठ्यक्रम से बाहर करना अनुचित
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कमियों को दूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं. जिससे काम में पारदर्शिता लाई जा सके और काम आसानी से हो सके. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए कई तरह के काम को आसानी से किया जा सकेगा.
शुभारंभ किए गए ये हैं तीन पोर्टल:-
- स्नातक संबंद्ध/प्रस्तावित संबंद्ध महाविद्यालय के संबंधन हेतु ऑन लाईन पोर्टल
- संबद्धता प्राप्त अनुदानित महाविद्यालय के सहायक अनुदान की स्वीकृति हेतु पोर्टल
- परंपरागत विश्वविद्यालयों में शिक्षकेत्तार कर्मियों की नियुक्त हेतु सूचना संग्रहण पोर्टल
ये भी पढ़ें:जमुई: जल्द मिलेगी महिला महाविद्यालय के लंबित अनुदान की राशि
सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत स्नातक संबंद्ध/प्रस्तावित संबंद्ध महाविद्यालय के संबंधन के लिए किया गया है. इसके साथ ही परंपरागत विश्वविद्यालयों में शिक्षकेत्तार कर्मियों की नियुक्त के लिए सूचना संग्रहण करने में भी सहायक होगा. ऑनलाइन पोर्टल के जरिए तमाम गतिविधियों में प्रस्तावों से संबंधित ऑनलाइन कार्य किए जाएंगे. इसके साथ ही संबद्धता प्राप्त अनुदानित महाविद्यालयों के सहायक अनुदान की स्वीकृति भी ऑनलाइन दी जा सकेगी.
बता दें कि अब तक विश्वविद्यालयों पर सीधा नियंत्रण नहीं होने से शिक्षा विभाग उनकी मनमानियां को झेलने पर मजबूर था. लेकिन अब शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 3 सिंगल विंडो सिस्टम वाले वेब पोर्टल लॉन्च करते वक्त साफ-साफ कह दिया है कि विश्वविद्यालयों को अब इस बात को समझ लेना होगा कि उनके खर्च, उनकी पढ़ाई और उनमें होने वाली बहाली पूरी तरह सरकार के हाथ से ही होगी.