पटना:बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल कुछ ठीक नहीं है, शिक्षकों की समस्या को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं दिख रही. सेवा शर्त का मामला अब तक लटका हुआ है. शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के लिए सेवा शर्त बनाए जाने के मामले को लेकर गोलमोल जवाब दिया और कोई समय सीमा तय नहीं होने की बात कही. उन्होंने साथ ही कहा कि अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए टेट उत्तीर्ण होना जरूरी है.
अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए TET पास होना जरूरी, शिक्षकों के लिए सेवा शर्त पर मंत्री का गोलमोल जवाब - Compassionate job
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए टेट पास करना जरूरी है. कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि अगर शिक्षक बनना है तो उसके लिए टेट जरूरी है. यह आदेश मानव संसाधन विभाग का है.
नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार ने नियमावली तो बना दी है. लेकिन सेवा शर्त अब तक नहीं बनी है. सरकार ने कई बार आश्वासन दिया है, लेकिन अब तक मामले को ठंडे बस्ते में ही रखा गया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर सरकार ये कह रही थी कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए विलंब हो रही है. लेकिन टालमटोल के रवैए पर सरकार कायम है. ईटीवी भारत संवाददाता ने शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा से जब पूछा तो उन्होंने कहा कि सेवा शर्त विचाराधीन है. लेकिन कब तक बनेगा इस पर मंत्री जी ने कोई जवाब नहीं दिया.
'मानव संसाधन विभाग का है आदेश'
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए टेट पास करना जरूरी है. कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि अगर शिक्षक बनना है तो उसके लिए टेट जरूरी है. यह आदेश मानव संसाधन विभाग का है. हम सरकार से पत्राचार कर रहे हैं.