बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - krishna nandan verma

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा को बीती देर रात को पेट दर्द की शिकायत हुई थी. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी, लिहाजा बेहतर इलाज के लिए उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कृष्ण नंदन वर्मा का हाल-चाल लिया है

By

Published : Mar 6, 2019, 1:10 PM IST

पटना: सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा की तबियत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें आनन-फानन में पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यहां कमरा नंबर 370 में उनका इलाज किया जा रहा है. यहां सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी उनका हाल चाल लेने पहुंचे.

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा को बीती देर रात को पेट दर्द की शिकायत हुई थी. यहां उनके सरकारी आवास पर इलाज के लिए डॉक्टर पहुंचे. डॉक्टरों ने तत्काल उनका इलाज शुरू किया. लेकिन सुबह होने तक स्थिति में सुधार नहीं हो पाया. इसके चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनका एमआरआई टेस्ट कराया है. सूत्रों के मुताबिक मंत्री कृष्ण वर्मा क्या स्पाइनल कॉर्ड में फैक्चर पाया गया है. डॉक्टरों की मानें तो स्पाइनल कॉर्ड में फैक्चर गिरने और चोट लगने के अलावा ज्यादा सफर करने के कारण भी हो सकता है.

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने कृष्ण वर्मा को लगभग एक महीने तक बेड रेस्ट करने को कहा है. शिक्षा मंत्री की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कृष्ण नंदन वर्मा का हाल-चाल लिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details