पटना: बिहार में हायर एजुकेशन (Higher Education In Bihar) को लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुमार ने पांच कमिटियों के साथ बैठक की है. इन पांच कमेटियों में गुणवत्ता निश्चय कमिटी, नई शिक्षा नीति कार्यान्वयन समिति, शैक्षणिक सुधार समिति, नेक समिति और आईटी आईसीटी कार्यान्वयन समिति शामिल हैं. इस दौरान हायर एजुकेशन रोडमैप (Higher Education Roadmap In Bihar) के लिए बनाई गई पांच कमेटियों से सुझाव मांगे गए हैं.
इसे भी पढ़ें:बिहार: पढ़ाई में डिजिटल डिवाइस बना रोड़ा, डेढ़ करोड़ बच्चों की पहुंच से दूर ऑनलाइन एजुकेशन
बता दें कि इन 5 समितियों को बिहार में उच्च शिक्षा का रोडमैप बनाने का जिम्मा सौंपा गया है. बिहार के विश्वविद्यालयों (Universities In Bihar) में हायर एजुकेशन से संबंधित संस्थानों में पढ़ाई को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 10 साल के रोड मैप पर शैक्षणिक सुधार समिति को सुझाव देना है. जबकि गुणवत्ता निश्चय समिति को ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो (Gross Enrollment Ratio) बढ़ाने के लिए ऑनलाइन शिक्षा के प्रसार के अलावा डिग्री कॉलेजों से अंतर स्नातक को अलग करने पर सलाह देनी है.
ये भी पढ़ें:पटना: नई शिक्षा नीति के अनुरूप हायर एजुकेशन में बदलाव की कवायद शुरू, पांच कमेटियां देंगी सुझाव
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने कहा कि इन पांचों कमेटियों के विचार हायर एजुकेशन रोड मैप के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. ये पांच कमेटियां जो भी सलाह उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए सरकार को देंगी उसे कार्य रूप दिया जाएगा. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सुझाव ऐसे होने चाहिए जिन्हें जमीन पर उतारा जा सके और आसानी से लागू किया जा सके. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए अनुसंधान पर जोर देने को कहा है. आपको बता दें कि नई शिक्षा नीति के तहत बिहार सरकार हायर एजुकेशन पर विशेष जोर दे रही है. जिसके तहत सबसे बड़ा टास्क ग्रॉस इनरोलमेंट रेशियो बढ़ाने का है.