बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने छुए CM नीतीश कुमार के पैर, देखें VIDEO - etv bharat bihar

महागठबंधन की सरकार के अस्तित्व में आते ही साल 2022 में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पार्टी के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए साफ किया था कि कोई भी नेता ना किसी के पांव छुएगा ना ही किसी को अपने पैर छूने देगा. शिष्टाचार के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम और नमस्ते को बढ़ावा दिया जाए. लेकिन लगता है कि तेजस्वी की इस बात को खुद उनके ही नेता भूल गए हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सीएम नीतीश के पैर छूते हुए दिख रहे हैं.

chandrashekhar touched feet of cm nitish
chandrashekhar touched feet of cm nitish

By

Published : Mar 29, 2023, 6:42 PM IST

चंद्रशेखर ने छुए CM नीतीश कुमार के पैर

पटना:रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद लगातार महागठबंधन सरकार में जदयू और राजद के बीच बयानबाजी का दौर जारी रहा. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने बयान से पीछे नहीं हटे तो जदयू के लोग उन पर हमलावर रहे हैं. शिक्षक नियमावली को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री के बीच खींचतान जारी रही. अब एक तस्वीर को देख ऐसा लगता है कि सारे गिले शिकवे दूर हो गए हैं. दरअसल बुधवार को राजभवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें-Lalu Prasad Yadav: लालू की पाठशाला से निकले तीन धुरंधर, संभाल रहे तीन दलों की कमान

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने छुए सीएम नीतीश के पैर:इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर राजभवन पहुंचे तो शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया, उन्हें प्रणाम किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की नजर जैसे ही पड़ी वैसे ही शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छू लिए. इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीति के गलियारे में एक बार फिर से गहमा गहमी बढ़ गई है.

तेजस्वी यादव ने पांव ना छूने के दिए थे निर्देश:बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पिछले साल सरकार में आते ही अपनी पार्टी के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे. उन्होंने अपने नेताओं को कहा था कि कोई बड़ा हो या छोटा पैर किसी को भी ना छूने दें. उनका सम्मान करें और शिष्टाचार का परिचय देते हुए नमस्ते, प्रणाम और आदाब की परंपरा को आगे बढ़ाएं लेकिन तेजस्वी यादव के निर्देश का पालन खुद उनकी पार्टी के मंत्री ही नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details