बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Shikshak Niyojan: 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए बनी है नई नियमावली'.. विरोध पर बोले शिक्षामंत्री - Bihar Shikshak Niyojan

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विरोध के बाद नई शिक्षक नियमावली पर अपना बयान (Chandrashekhar statement on new teacher manual) दिया है. उन्होंने कहा कि नई नियमावली गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए बनी है. नई नियमावली में नुस्ख निकालना उचित नहीं है. नियोजित शिक्षक को भी परीक्षा से डरना नहीं चाहिए, जो वो पढ़ाते हैं, वही तो पूछा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 5:59 PM IST

शिक्षामंत्री चंद्रशेखर का नई नियमावली पर बयान

पटनाः बिहार में शिक्षक भर्ती नियमावली का लगातार विरोध हो रहा है और इसको लेकर आज शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार को लेकर नई शिक्षक नियोजन नियमावली बनाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के नेतृत्व में ये जो निर्णय लिया गया है. ये यहां के छात्रों के भविष्य को देखकर लिया गया है. हमलोग चाहते हैं कि जो शिक्षक बहाल हों वो शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाएं. गुणवत्ता अच्छी हो. इसलिए इस तरह का निर्णय लिया गया है. ये बहुत अच्छा है, जो लोग इसमें नुस्क निकाल रहे हैं वो गलत है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Shikshak Niyojan : आकर्षक वेतनमान, आकर्षक सैलरी.. अब ऐसे होगी शिक्षक बहाली, बिहार के शिक्षा मंत्री से सुनिए

नई नियमावली से शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी बनने का मौकाः शिक्षामंत्री ने कहा कि सब कुछ सोचकर बोलना चाहिए. कोई कहते हैं कि आईएएस, आईपीएस पास करने के बाद भी परीक्षा देने समान यह नियमावली है. यह गलत है. नियोजित शिक्षक जिन्हे राज्यकर्मी बनने का मौका मिलेगा. उन्हे जो सवाल परीक्षा में किए जाएंगे वो उनके कार्य से जुड़ा होगा. कोई अन्य सवाल तो रहेंगे नहीं, जो वो लोग तरह-तरह की बात करते हैं. हम तो उनसे भी कहते हैं कि वो नियमावली का विरोध नहीं करें. इसमें उनकी भलाई है. वो छात्रों के भविष्य के बारे में भी सोचें. हमें शिक्षा की गुणवता सुधारनी है और यह नई शिक्षक नियमावली से ही होगा. जैसा हमलोग प्रयास कर रहे हैं.

"शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार को लेकर नई शिक्षक नियोजन नियमावली बनाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के नेतृत्व में ये जो निर्णय लिया गया है. ये यहां के छात्रों के भविष्य को देखकर लिया गया है"- चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री

'बीजेपी वाले कुछ से कुछ बोलते हैं': शिक्षामंत्री से जब पूछा गया कि इसको वापस लेंगे, तो उन्होंने कहा कि इस में गलत क्या है. आप लोग ऐसा कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब भाजपा बिहार में सरकार में थी तो सुशील मोदी ने कहा था कि नियोजित शिक्षक को वेतनमान देने का कोई सवाल ही नहीं उठता है और आज देखिए सुशील मोदी क्या कह रहे हैं. इनलोगों को कुछ से कुछ कहना रहता है, कहते है. नियोजित शिक्षक भी अब राज्यकर्मी बनेंगे. ये मौका हमलोगों ने दिया है. नए शिक्षक जो बहाल होंगे वो बीपीएससी से चुन कर आएंगे. कहीं ना कहीं इससे शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार होगा और यह नियमावली बहुत अच्छा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details