शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान पटना:बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी कार्यालय पहुंचे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विभाग के एसीएस केके पाठक के साथ चल रहे अपने विवाद पर मीडिया पर ही ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि आप लोग अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे. शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चंद्रशेखर राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर आहूत बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान बाहर निकलने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने यह बयान दिया.
ये भी पढ़ें : Bihar Politics : 'अफसरों से CM मंत्रियों को साधते हैं'.. लालू के खास RJD MLC सुनील सिंह का नीतीश पर बड़ा बयान
नई शिक्षा नीति को लेकर थी बैठक : शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर आरजेडी कार्यालय में बैठक हुई है. उसी को लेकर हम भी आए थे. उसी पर तमाम लोग अपनी अपनी राय दे रहे थे. आपलोगों को इस पर सवाल पूछिये. इसके बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और सरकार शिक्षा के बाजारीकरण से अलग रहेगी. इस पर चर्चा हुई है और आगे भी जारी रहेगी. पूरा पक्ष समझ करके निर्णय लिया जाएगा.
"मीडिया ने जो मंसूबा पाल रखा है. उस मंसूबे में मीडिया कभी भी कामयाब नहीं होगा. हम लोग अपना काम कर रहे हैं."- चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री
भड़के हुए हैं आरजेडी नेता : मालूम हो कि राष्ट्रीय जनता दल के फायर ब्रांड विधायक सुधाकर सिंह ने भी शुक्रवार को शिक्षा मंत्री प्रोफसर चंद्रशेखर के समर्थन में आते हुए बड़ा बयान दिया था. सुधाकर सिंह ने कहा था कि अड़ियल अधिकारियों को सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए. इसके अलावा आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह, भाई बिरेंद्र और जदयू कोटे से नए-नए मंत्री बने रत्नेश सदा भी केके पाठक को लेकर कड़ा बयान दे चुके हैं.
क्या है मामला : शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक ने विभाग की कार्यशैली में सुधार के लिए कई तरह के फरमान जारी किये गए हैं. इन्हीं फरमानों में से एक दलित टोलों में स्थित स्कूलों में पर्याप्त उपस्थिति नहीं होने पर, वहां पढ़ाने वाले दलित शिक्षकों की वेतन कटौती का है. इसी पर मंत्री ने आपत्ति जताई थी. इसी मामले को लेकर एसीएस को पीत पत्र भेजा गया था. इसके बाद से ही बवाल शुरू हो गया है.