पटनाः बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने इंटर का रिजल्ट जारी (Bihar BSEB 12th Result 2023 ) कर दिया. रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्रा अपने-अपने परिणाम जानने के लिए बेसब्र दिखे. इस बार इंटर परीक्षा के रिजल्ट में बेटियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. तीनों संकाय की छात्राएं टापर हुई हैं. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस अवसर पर मैं बिहार के तमाम बच्चे जिन्होंने अच्छा रिजल्ट लाया उन्हें और उनके माता पिता को बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ेंःBihar 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, इन लिंक पर करें चेक
सिर्फ 39 दिनों में परिणाम घोषितः शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार की महागठबंधन की लोकप्रिय सरकार जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है. शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है. बिहार बोर्ड ने इतने कम समय में पूरी प्रक्रिया केवल 39 दिन में पूरी कर ली. इसके लिए इंटर काउंसिल परिवार बधाई का पात्र है. शिक्षा मंत्री ने बिहार की तीनों टापरों के साथ बेहतर परिणाम लाने वाली सभी बेटियों शुभकामनाएं दी है.
" इस बार इंटर परीक्षा के रिजल्ट में बेटियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. तीनों संकाय की छात्राएं टापर हुई हैं. बिहार के तमाम बच्चे जिन्होंने अच्छा रिजल्ट लाया उन्हें और उनके माता पिता को बधाई देता हूं. आज बच्चियां हर क्षेत्र में आगे हैं. बच्चियों ने एक बार फिर अच्छा किया है. बच्चियों के माता पिता को बधाई. आप बिहार का नाम रोशन करे तो भारत का नाम रोशन होगा" -चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री
बिहार का नाम रोशन कर रही बेटियांः चंद्रशेखर ने कहा कि आज बच्चियां हर क्षेत्र में आगे हैं. बच्चियों ने एक बार फिर अच्छा किया है. बच्चियों के माता पिता को बधाई. आप बिहार का नाम रोशन करे तो भारत का नाम रोशन होगा. सभी से अनुरोध है कि अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ देंगे तो हमारा भारत तरक्की करेगा. पिछले पांच साल से बिहार रिजल्ट देने के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है. यह ऐतिहासिक क्षण है.
तीनों संकाय की टापर बेटियांः 2022 की अपेक्षा इस बार का रिजल्ट और बेहतर हुआ है. पिछली बार की तुलना में 3.55 प्रतिशत बच्चों ने ज्यादा सफलता प्राप्त की है. 2022 में 80.15 प्रतिशत था, जबकि इस बार 2023 में 83.7 प्रतिशत रहा. साइंस में खगड़िया की आयुषी नंदन ने टॉप किया है. आर्ट्स में पूर्णिया की महानिशा और कॉमर्स में सौम्या और रजनीश संयुक्त टॉपर बने हैं. आयुषी को 94.8 प्रतिशत नंबर मिले हैं.