बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्वालिटी एजुकेशन पर दिया जाएगा विशेष जोर, स्कूलों की मनमानी पर कसेगी नकेल: अशोक चौधरी

बिहार के नए शिक्षा मंत्री ने आज विभाग में पदभार लेने के साथ ही नियोजित शिक्षकों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया है. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अशोक चौधरी ने निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने के संकेत भी दिए हैं. साथ ही कोरोना काल में समीक्षा के बाद ही स्कूल खोलने की बात कही है.

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी

By

Published : Nov 23, 2020, 4:06 PM IST

पटना:पदभार ग्रहण करते ही शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी एक्शन में दिखे. ईटीवी से खास बातचीत में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष जोर दिया जाएगा. अगर तीन लाख नियोजित शिक्षक सिर्फ अपने फायदे की बात करेंगे तो यह कैसे चलेगा. उन्हें बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देनी पड़ेगी. इसके अलावा अशोक चौधरी ने बिहार में 90 हजार प्राथमिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की बात भी कही.

सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार
ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बड़ी संख्या में जो बच्चे स्कूलों से बाहर हैं, उन्हें स्कूलों तक पहुंचाना हमारी सरकार की बड़ी जिम्मेदारी है. हमारी सरकार इस पर विशेष ध्यान देगी.

ईटीवी भारत से शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की एक्सक्लूसिव बातचीत

स्कूलों की मनमानी पर कसेगी नकेल
निजी स्कूलों की मनमानी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये शिकायत हमेशा मिलती है और कोरोना काल में जब स्कूल बंद है फिर भी अगर स्कूलों ने तमाम तरह के शुल्क अभिभावकों से वसूले रहे हैं तो इसे हम गंभीरता से लेंगे.

अशोक चौधरी ने ग्रहण किया पदभार
बता दें कि वर्तमान सरकार के गठन के बाद से ही सबसे ज्यादा विवादों में रहे शिक्षा विभाग का प्रभार अशोक चौधरी ने आज ग्रहण किया है. हालांकि अशोक चौधरी के पास पहले से ही भवन निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भी है. बता दें कि अशोक चौधरी अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details