पटनाः शिक्षक संघ ने जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के बहिष्कार का निर्णय लिया है. वहीं, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने उनसे सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ये सामाजिक सरोकार का मुद्दा है. हमें शिक्षकों पर पूरा विश्वास है कि वो ऐसा नहीं करेंगे.
मानव श्रृंखला को लेकर सियासत शुरू
19 जनवरी को जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर सियासत शुरू है. विपक्षी दल इस श्रृंखला से दूरी बनाए हुए हैं तो वहीं अब शिक्षक संघ ने भी सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है. साथ ही हाईकोर्ट में पीआईएल भी दर्ज कराई है, लेकिन शिक्षक संघ के विरोध के बावजूद शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से सहयोग मांगा है.
शिक्षा मंत्री ने की शिक्षकों से अपील
जल जीवन हरियाली को लेकर बनने वाले मानव श्रृंखला में शिक्षकों के विरोध के बावजूद शिक्षा मंत्री को सहयोग की उम्मीद है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने जो अपनी मांग रखी है, उसको तो सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, लेकिन सरकार उनके पूरे हित का ख्याल रख रही है.