बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री बोले- समझदार हैं शिक्षक, विश्वास है मानव श्रृंखला का नहीं करेंगे बहिष्कार - education Minister Krishna Nandan Verma

कृष्ण नंदन वर्मा ने शिक्षकों से कहा कि वो 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में सहयोग करें. जल जीवन हरियाली मुद्दा सामाजिक सरोकार से जुड़ा है और आने वाली पीढ़ियां अच्छे से रह सकें, इसके लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है.

patna
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा

By

Published : Jan 10, 2020, 12:46 PM IST

पटनाः शिक्षक संघ ने जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के बहिष्कार का निर्णय लिया है. वहीं, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने उनसे सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ये सामाजिक सरोकार का मुद्दा है. हमें शिक्षकों पर पूरा विश्वास है कि वो ऐसा नहीं करेंगे.

मानव श्रृंखला को लेकर सियासत शुरू
19 जनवरी को जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर सियासत शुरू है. विपक्षी दल इस श्रृंखला से दूरी बनाए हुए हैं तो वहीं अब शिक्षक संघ ने भी सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है. साथ ही हाईकोर्ट में पीआईएल भी दर्ज कराई है, लेकिन शिक्षक संघ के विरोध के बावजूद शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से सहयोग मांगा है.

जल जीवन हरियाली यात्रा का पोस्टर

शिक्षा मंत्री ने की शिक्षकों से अपील
जल जीवन हरियाली को लेकर बनने वाले मानव श्रृंखला में शिक्षकों के विरोध के बावजूद शिक्षा मंत्री को सहयोग की उम्मीद है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने जो अपनी मांग रखी है, उसको तो सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, लेकिन सरकार उनके पूरे हित का ख्याल रख रही है.

ये भी पढ़ेंः शराब बनाने वाली महिलाएं अब करेंगी अपना रोजगार, CM नीतीश ने दी आर्थिक मदद

सामाजिक सरोकार से जुड़ा है मुद्दा
कृष्ण नंदन वर्मा ने शिक्षकों से कहा कि वो 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में सहयोग करें. जल जीवन हरियाली मुद्दा सामाजिक सरोकार से जुड़ा है और आने वाली पीढ़ियां अच्छे से रह सकें, इसके लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. जिस चीज के लिए ये श्रृंखला बनाई जा रही है. शिक्षक संघ इसे समझने की कोशिश करेंगे.

बयान देते शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा

हर जिले में बनेगी मानव श्रृंखला
बता दें कि जल जीवन हरियाली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 जनवरी को पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाने वाले हैं. इसको लेकर वह बिहार के हर जिले की यात्रा भी कर रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि मानव श्रृंखला में शिक्षक संघ ने जिस तरह से बहिष्कार किया है, वो 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में सहयोग देते हैं या फिर बाहर ही रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details