बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री बोले- शिक्षक वो मांग कर रहे हैं, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया - The state cannot develop by creating an atmosphere of confrontation

मंत्री ने कहा कि सभी शिक्षकों ने अनुरोध किया गया था कि आज के दिन आंदोलन न करें, आज शिक्षक दिवस है. आपके सम्मान का दिन है, लेकिन कुछ शिक्षकों ने बात नहीं मानी. वो गुमराह होकर ऐसा कर रहे हैं.

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा

By

Published : Sep 5, 2019, 2:48 PM IST

पटना: शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मुख्‍य राजकीय समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 शिक्षकों को सम्मानित किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा.

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि कुछ शिक्षक गुमराह होकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन इनमें राज्यभर के सभी शिक्षक शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रदर्शन करना, अपनी हक के लिए लड़ाई लड़ना जायज है, लेकिन शिक्षक उन चीजों की मांग कर रहे हैं, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया है.

मीडिया से बातचीत करते शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा

'कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं कर सकते'
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि शिक्षकों का ध्यान हमलोग रखेंगे, तो निश्चित तौर पर शिक्षक के हित में हमारी सरकार हमेशा सोचती है. लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने ही समान काम समान वेतन की मांग को ठुकरा दिया है तो हम कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं कर सकते हैं.

बयान देते शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा

'टकराव का माहौल बनाकर राज्य का विकास नहीं हो सकता'
कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षक हमारे साथ बैठकर वार्ता करें. मिल-जुलकर बातचीत करने के बाद समस्या का समाधान जरूर निकलेगा. टकराव का माहौल बनाकर राज्य का विकास कभी नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाना नहीं छोड़ना चाहिए, पढ़ाना छोड़कर आंदोलन करना अच्छी बात नहीं है.

वार्ता कर समस्या का निकलेगा समाधान- मंत्री
मंत्री ने कहा कि सभी शिक्षकों ने अनुरोध किया गया था कि आज के दिन आंदोलन न करें, आज शिक्षक दिवस है. आपके सम्मान का दिन है, लेकिन कुछ शिक्षकों ने बात नहीं मानी. वो गुमराह होकर ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से शिक्षकों से अपील की कि वो आएं और साथ मिलकर वार्ता करें, निश्चित तौर पर समस्या का समाधान निकलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details