शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर. पटना:शिक्षक अभ्यर्थियों पर मंगलवार को हुए लाठीचार्ज को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि कोई भी सरकार आंदोलनकारियों पर तब तक लाठीचार्ज नहीं करती है जब तक कानून का उल्लंघन ना करें. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक के अभ्यर्थी भ्रम के शिकार हैं. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और वे खुद लगातार अपील कर रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th Phase Teacher Niyojan) कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था.
ये भी पढ़ें-पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO
शिक्षक अभ्यर्थियों काे मंत्री की सलाहः शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों को चंद दिन और इंतजार करना चाहिए. सभी संगठनों से मेरी बातचीत हो गई है. नियोजन नीति में जो खामियां थी वह दूर की गयी है और नीति बनकर तैयार है. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि 10 लाख की जो बहाली होनी है उसमें से एक चौथाई शिक्षा विभाग ही करने जा रहा है. इसलिए शिक्षक अभ्यर्थी चिंता ना करें. शिक्षा मंत्री का साफ कहना है कि चंद दिन और इंतजार करें उन्हें 8 साल इंतजार करने के बाद भी बीजेपी की केंद्र सरकार से कुछ नहीं मिला है लेकिन यहां वैसी बात नहीं होगी. आंदोलन उनके लिए भी करें.
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर खूब बरसी लाठियां :राजधानी पटना में शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों ने मंगलवार को डाकबंगला चौराहा जाम कर दिया था. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की ओर से बार-बार समझाने का प्रयास किया गया. डाकबंगला चौराहा जाम होने के कारण शहर में कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया. इसके बाद पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया.
ये भी पढ़ें- पटना में नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन से प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाया
सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग :सातवें चरण के नियोजन की तिथि की घोषणा की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन में सीटीईटी (Central Teachers Eligibility Test) और बीटीईटी (Bihar Teacher Eligibility Test) पास अभ्यार्थी शामिल हैं. शिक्षक अभ्यार्थियों ने बताया कि पूर्व में आंदोलन के दौरान हम लोगों ने पुतला दहन, बाल मुंडन सहित कई तरीके से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने का प्रयास किया, लेकिन सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शिक्षा मंत्री सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं कर रहे हैं.
'कोई भी सरकार आंदोलनकारियों पर तब तक लाठीचार्ज नहीं करती है जब तक कानून का उल्लंघन ना करें. शिक्षक अभ्यर्थियों को चंद दिन और इंतजार करना चाहिए सभी संगठनों से मेरी बातचीत हो गई है नियोजन नीति में जो खामियां थी वह दूर की गयी है. नीति बनकर तैयार है. 8 साल इंतजार करने के बाद भी उन्हें बीजेपी की केंद्र सरकार से कुछ नहीं मिला है, लेकिन यहां वैसी बात नहीं होगी. आंदोलन उसके लिए भी करें'-प्रो. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री