बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सत्र 2019-21 के डीएलएड रिजल्ट के लिए परीक्षार्थी परेशान, शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को लिखा पत्र - डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन

डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (Diploma in Elementary Education) की पढ़ाई पूरी करने के बाद फाइनल परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी अपने रिजल्ट के इंतजार में (BSEB Bihar Board DElEd Result) हैं. अगर उन्हें समय पर रिजल्ट नहीं मिला तो वे अगले नियोजन में शामिल नहीं हो पाएंगे. साथ ही उनके सीटीईटी रिजल्ट की मान्यता भी खत्म हो सकती है. ऐसे में उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की है. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को एक पत्र लिखा है.

डीएलएड रिजल्ट के लिए परीक्षार्थी परेशान
डीएलएड रिजल्ट के लिए परीक्षार्थी परेशान

By

Published : Jan 20, 2022, 8:19 PM IST

पटना:बिहार बोर्ड ने नवंबर 2021 में डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (Diploma in Elementary Education) के शैक्षणिक सत्र 2019-21 की परीक्षा ली थी. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया था लेकिन उसका रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है. डीएलएड रिजल्ट के लिए परीक्षार्थी परेशान (Candidates Worried for DElEd Result) हैं. बिहार बोर्ड से जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो परीक्षार्थियों ने शिक्षा विभाग को ईमेल और अन्य माध्यमों से आवेदन कर परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: डीएलएड की छात्रा की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने परीक्षा में शामिल होने की दी अनुमति

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इसका जिक्र करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखा है और उनसे परीक्षार्थियों की परेशानी बयां की है. उन्होंने लिखा है कि डीएलएड शैक्षणिक सत्र 2019-21 की परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाए ताकि परीक्षार्थी अगले नियोजन में भाग ले सकें और परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुए सीटीईटी का परिणाम इनके लिए अमान्य नहीं हो जाए.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को परीक्षा परिणाम जारी करने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है. उन्होंने यह भी लिखा है कि प्रारंभिक विद्यालयों के सहायक शिक्षकों के छठे चरण का नियोजन अंतिम पड़ाव पर है. इसके बाद सातवें चरण की विज्ञप्ति जारी होगी, जिसमें डीएलएड परीक्षाफल की जरूरत होगी. इधर बिहार बोर्ड की तरफ से इस परीक्षाफल के विषय में कोई आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: 2018 में निकली शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आज तक नहीं हुई पूरी, नियोजन का टलना उठा रहा ये सवाल

आपको बता दें कि प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के तहत 90 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षक बहाली की प्रक्रिया आखिरी चरण में है. शिक्षा विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि छठे चरण के बाद जल्द ही सातवें चरण की बहाली भी प्रकाशित होगी. प्राथमिक शिक्षक पद के लिए आवेदकों को डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की डिग्री के साथ बीटेट या सीटेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details