पटना:बिहार बोर्ड ने नवंबर 2021 में डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (Diploma in Elementary Education) के शैक्षणिक सत्र 2019-21 की परीक्षा ली थी. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया था लेकिन उसका रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है. डीएलएड रिजल्ट के लिए परीक्षार्थी परेशान (Candidates Worried for DElEd Result) हैं. बिहार बोर्ड से जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो परीक्षार्थियों ने शिक्षा विभाग को ईमेल और अन्य माध्यमों से आवेदन कर परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: डीएलएड की छात्रा की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने परीक्षा में शामिल होने की दी अनुमति
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इसका जिक्र करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखा है और उनसे परीक्षार्थियों की परेशानी बयां की है. उन्होंने लिखा है कि डीएलएड शैक्षणिक सत्र 2019-21 की परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाए ताकि परीक्षार्थी अगले नियोजन में भाग ले सकें और परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुए सीटीईटी का परिणाम इनके लिए अमान्य नहीं हो जाए.