पटना: पिछले साल बिहार में करीब 3,000 स्कूलों को अपग्रेड करके हाईस्कूल स्तर का बनाया गया. उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन के तहत 30,000 से ज्यादा शिक्षकों के पद भी सृजित किए गए. लेकिन अब तक उनकी बहाली नहीं होने से नए उत्क्रमित स्कूलों में पढ़ाई बाधित है. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने रिटायर्ड शिक्षकों की सेवा लेने का संकल्प जारी किया है.
नियोजन होने तक रिटायर्ड शिक्षक इन स्कूलों में पढ़ा सकेंगे. इधर, शिक्षा विभाग ने बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद नियमावली 2020 की अधिसूचना जारी कर दी है. इस नियमावली में परिषद के उपाध्यक्ष और सदस्यों की सेवा निबंधन और शर्तें भी तय कर दी गई है.
32,916 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद का सृजन
शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी करते हुए प्रावधान किया है कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर अधिकतम 2 साल के लिए या इन पदों पर नियुक्ति होने तक रखा जाएगा. शिक्षक नियोजन में हो रहे विलंब को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्रावधान किया है. जिससे शिक्षण कार्य सुचारू तरीके से चल सके. इस संकल्प के मुताबिक संविदा पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा उन्हीं मध्य विद्यालयों में ली जाएगी जहां मौजूदा सत्र से क्लास 9 का वर्क संचालन होना है. शिक्षकों की सेवा रिक्त पद के विरुद्ध ही ली जाएगी. ऐसे विद्यालयों के लिए शिक्षा विभाग ने 32,916 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद का सृजन किया था. जिनपर अब तक नियोजन नहीं हो पाया है.