बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने 9 डीपीओ का ट्रांसफर किया, सीवान से नवादा गए दिलीप कुमार - Education Department Bihar

शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर अधिकारियों की बड़ी फेरबदल की है. 9 डीपीओ का तबादला किया गया है. सीवान के डीपीओ दिलीप कुमार सिंह को नवादा भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Education Department
शिक्षा विभाग

By

Published : Sep 11, 2021, 12:05 PM IST

पटना:शिक्षा विभाग (Education Department) ने जिला स्तर पर अधिकारियों की बड़ी फेरबदल की है. 9 जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (District Program Officer) का ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुशील कुमार ने पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि जिन डीपीओ का ट्रांसफर हुआ है वे नए पद का प्रभार अविलंब ग्रहण करें.

यह भी पढ़ें-तीसरी लहर की आशंका के बीच बिहार के स्कूलों की ग्राउंड रिपोर्ट: न मास्क... न सैनिटाइजर और न ही सोशल डिस्टेंसिंग

सीवान के डीपीओ दिलीप कुमार सिंह को नवादा भेजा गया है. अरवल के डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोंड को रोहतास भेजा गया है. गोपालगंज के डीपीओ मिथिलेश कुमार सिंह को पूर्वी चंपारण का डीपीओ बनाया गया है. खगड़िया के डीपीओ शिव कुमार शर्मा का ट्रांसफर जमुई किया गया है.

भागलपुर के डीपीओ विनय कुमार सुमन का तबादला मुंगेर हुआ है. समस्तीपुर के डीपीओ रविंद्र कुमार साह को बेगूसराय भेजा गया है. किशनगंज के डीपीओ मो. महताब रहमानी का तबादला सुपौल हुआ है. संजय कुमार को लखीसराय का डीपीओ बनाकर भेजा गया है. मधुबनी के डीपीओ दीपक कुमार को औरंगाबाद का डीपीओ बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-JDU MLA ने ही उठाया सवाल- 'बाढ़ की विभीषिका 2019 से ज्यादा तो प्रभावितों की संख्या कम कैसे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details