बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग और PWD में बड़े पैमाने पर तबादला, अमित कुमार बने पटना के DEO

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं. संयुक्त निदेशक और उप निदेशक स्तर के एक दर्जन अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके साथ ही 18 जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. वहीं, पथ निर्माण विभाग में 76 कनीय अभियंताओं का तबादला किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jun 30, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 12:15 AM IST

Education Department Bihar
शिक्षा विभाग बिहार

पटना:बिहार में जून के आखिरी दिन शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. उपनिदेशक क्षेत्रीय शिक्षा और जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारियों के तबादले हुए हैं. माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक अमित कुमार को पटना का नया जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. साथ ही पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department Bihar) में 76 कनीय अभियंताओं (Transfer OfJunior Engineer) का तबादला किया गया है.

यह भी पढ़ें-Patna News: STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर फूटा गुस्सा, AISA और INOS ने किया प्रदर्शन

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

नाम कहां गए
सत्यनारायण प्रसाद संयुक्त निदेशक, जन शिक्षा
शाश्वानंद झा संयुक्त निदेशक, प्राथमिक शिक्षा
सत्येंद्र झा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, भागलपुर प्रमंडल
अशोक कुमार मिश्र क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, सारण प्रमंडल
विजय कुमार झा विशेष निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
महेश प्रसाद सिंह क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दरभंगा प्रमंडल
जगतपति चौधरी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, कोशी प्रमंडल
राम प्रवेश सिंह निदेशक, पुस्तकालय एवं सूचना केंद्र निदेशालय
अवधेश कुमार सिंह अपर सचिव, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग
विजय कुमार हिमांशु संयुक्त निदेशक (प्रशासन), राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद
रामचंद्र मंडल क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, मगध प्रमंडल
नंदकिशोर राम संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा


इन जिला शिक्षा पदाधिकारियों का हुआ तबादला

नाम जिला
प्रेमचंद्र भोजपुर
अमित कुमार पटना
विभा कुमारी दरभंगा
नसीम अहमद मधुबनी
वीरेंद्र नारायण मधेपुरा
राजदेव राम गया
डॉ ओमप्रकाश बक्सर
राजकुमार शर्मा गोपालगंज
रंजीत पासवान शेखपुरा
यदुवंश राम अरवल
मदन राय समस्तीपुर
संग्राम सिंह औरंगाबाद
संजय कुमार पूर्वी चंपारण
कामेश्वर प्रसाद गुप्ता कटिहार
कृष्ण मोहन ठाकुर खगड़िया
मिथिलेश कुमार सिवान
केशव प्रसाद नालंदा
रोशन आरा जहानाबाद

इसके साथ कई जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) बदल दिए गए हैं. शिक्षा विभाग के सचिवालय स्थित कई पदाधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है.

76 कनीय अभियंताओं का तबादला
वहीं, बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department Bihar) में अगले दो दोनों के अंदर लगातार तबादले किए गए है. बुधवार को विभाग की ओर से आदेश जारी कर 76 कनीय अभियंताओं (Transfer OfJunior Engineer) का तबादला किया गया है. बता दें कि इसे पहले मंगलवार को विभाग ने 72 सहायक अभियंता, 14 कार्यपालक अभियंता और कई अधीक्षण अभियंता का तबादला किया था.

यह भी पढ़ें-खुशखबरी: मुजफ्फरपुर में बनेगा कैंसर अस्पताल, टाटा मेमोरियल सेंटर और सरकार के बीच हुआ करार

Last Updated : Jul 1, 2021, 12:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details