पटना:राजधानी में बहुचर्चित निजी विद्यालय स्कूल संचालिका और अभिभावक के बीच हुई झड़प मामले में बिहार शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा स्थित बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल में पिछले दिनों स्कूल संचालिका और अभिभावक के बीच जमकर झड़प हुई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को बिहार शिक्षा विभाग ने जांच का आदेश जारी किया है.
निजी स्कूल में अभिभावक और स्कूल संचालिका के बीच झड़प पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान - clash between parent and school director
राज्य प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रणजीत सिंह ने कहा कि स्कूल संचालिका और अभिभावक के बीच झड़प का वायरल वीडियो देखने पर स्कूल संचालिका की गलती नजर आती है. उन्होंने कहा कि मामले में आरडीडीआर डीईओ पटना को जांच का आदेश दिया गया है.
राज्य प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रणजीत सिंह ने कहा कि स्कूल संचालिका और अभिभावक के बीच झड़प का वायरल वीडियो देखने पर पहली नजर में स्कूल संचालिका की गलती नजर आती है. उन्होंने कहा कि वीडियो में स्कूल संचालिका की ओर से अभिभावक के साथ बदसलूकी की जा रही है. बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल मामले में आरडीडीआर डीईओ पटना को जांच का आदेश दिया गया है.
लॉकडाउन में फीस नहीं लेने का निर्देश
रणजीत सिंह ने आगे कहा कि जांच के लिए 2 सदस्यीय टीम बनाई गई है. दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पटना जिला कमिश्नर-सह-ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने बहुत पहले ही पत्र के माध्यम से सभी निजी विद्यालयों को लॉकडाउन पीरियड के दौरान ट्रांसपोर्टेशन फीस नहीं लेंने का निर्देश दिया था.