पटना:बिहार (Bihar) मेंप्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया बीच में ही रुकने से नाराज शिक्षक अभ्यर्थी एक बार फिर से आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए हर जिले में मीटिंग हो रही है और पांच सितंबर को शिक्षक दिवस ( Teachers Day ) के मौके पर पटना ( Patna ) में अभ्यर्थी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस मामले में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ( Education Minister Vijay Kumar Choudhary ) ने कहा है कि आंदोलन से कुछ नहीं होने वाला है. नियोजन समय पर ही होगा.
ये भी पढ़ें:शिक्षक नियोजन की जांच में खुलासा, फर्जी सर्टिफिकेट पर नालंदा के 26 अभ्यर्थी चयनित
जानकारी के मुताबिक, बिहार में 90 हजार 7 सौ 62 पदों के लिए प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की जा रही है. शिक्षक अभ्यर्थी नियोजन के छठे चरण की प्रक्रिया जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं. नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी से शिक्षक अभ्यर्थी सरकार के रवैये से नाराज हैं.
दरअसल, जुलाई और अगस्त में हुए दो राउंड की काउंसलिंग में 38 हजार अभ्यर्थियों का चयन हुआ है लेकिन अब भी 50 हजार पद खाली पड़े हैं. अभ्यर्थी अगले राउंड की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक सरकार की ओर से इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी है. इसी प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराने को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी एक बार फिर आंदोलन करने का मन बना चुके हैं.
शिक्षक अभ्यर्थी अश्विनी ओझा ने कहा कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर पटना में बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी जुटेंगे और सरकार से नियोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी कराने और महिला अभ्यर्थियों की जगह पुरुष अभ्यर्थियों को मौका देने के साथ-साथ चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग करेंगे.
वही एनआईओएस डीएलएड शिक्षक अभ्यर्थी पप्पू कुमार ने कहा कि पिछले दो साल से छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. न जाने सरकार इस प्रक्रिया को कितना लंबा खींचेगी. फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग हुए दो महीना और सेकंड राउंड की काउंसलिंग हुए एक महीना हो चुका है. वहीं थर्ड राउंड की काउंसलिंग को लेकर कोई तारिख नहीं दिया गया है और न ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.
पप्पू कुमार ने कहा कि यदि अभ्यर्थियों का एक-एक सर्टिफिकेट जांच किया गया होता तो दो महीने में लगभग सभी लोगों का सर्टिफिकेट जांच हो गया रहता और नियुक्ति पत्र भी मिल गया होता. उन्होंने सरकार से मांग की है कि बची हुई सीटों पर और जहां एक बार भी काउंसलिंग नहीं हुई है, वहां काउंसलिंग का डेट तुरंत निर्धारित किया जाए और चयनित अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट जांच कर उन्हें तुरंत नियुक्ति पत्र दिया जाए.
इस मामले में जब ईटीवी भारत ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से अभ्यर्थियों के आंदोलन की जानकारी देते हुए सवाल किया तो उन्होंने कहा कि किसी आंदोलन से कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार खुद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रयासरत है. अभ्यर्थियों को यह समझना चाहिए कि किसी आंदोलन से बहाली की प्रक्रिया नहीं पूरी होगी. जिस समय नियोजन होना है, उसी समय होगा.
ये भी पढ़ें:अच्छी खबर: शिक्षक नियोजन के लिए 17 सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन, 2700 सीटों की हुई बढ़ोतरी