पटना:शिक्षा विभाग(Education Department) ने प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन के लिए राशि जारी की है. विभाग ने राज्य के 66,104 पंचायती राज और नगर निकाय प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन के लिए 8 अरब 36 करोड़ 23 लाख 4 हजार 660 की राशि (Education Department Released Amount For Teachers) जारी की है. इससे इन शिक्षकों के अगस्त से नवंबर तक के वेतन का भुगतान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:शिक्षक अभ्यर्थियों ने नए आदेश पर उठाए सवाल, कहा- DEO-DPO के भरोसे नहीं हो सकती सही तरीके से जांच
बता दें कि बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 3,23,000 शिक्षक पंचायत, प्रखंड और नगर शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से 66,104 नगर, प्रखंड और पंचायत शिक्षकों के वेतन का भुगतान राज्य सरकार की निधि से होता है. जबकि बाकी प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन समग्र शिक्षा अभियान मद से होता है. इस वित्तीय वर्ष में 66,104 शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए कुल बजट 26 अरब 13 करोड़ 20 लाख 41 हजार रुपये का है.
ये भी पढ़ें:शिक्षक नियोजन: शिक्षा विभाग का आदेश- 'DEO जल्द पूरी करें अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच'
इसी राशि में से इन शिक्षकों के अगस्त से नवंबर तक के वेतन के लिए 8 अरब 36 करोड़ 23 लाख 4 हजार 660 रुपये खर्च की स्वीकृति शिक्षा विभाग ने दी है. हायर एजुकेशन में राज्य के 39 संबद्ध डिग्री कॉलेजों को सरकार 249 करोड़ रुपये देगी. यह राशि संबद्ध डिग्री कॉलेजों को स्नातक शैक्षिक सत्र 2009-12 और 2010-13 में छात्र-छात्राओं के श्रेणी वार रिजल्ट के आधार पर अनुदान के रूप में सरकार की ओर से दी जाएगी.
रिजल्ट के आधार पर संबद्ध डिग्री कॉलेजों के माध्यम से अनुदान के दावे का प्रस्ताव संबंधित विश्वविद्यालय को दिया जाता है. प्रस्ताव की जांच के बाद विश्वविद्यालय उसे राज्य सरकार को भेजती है. इसके बाद राज्य सरकार संबंधित संबद्ध डिग्री कॉलेजों की अनुदान की राशि विश्वविद्यालय को जारी करता है. उसके बाद विश्वविद्यालय के माध्यम से यह राशि संबंधित संबद्ध डिग्री कॉलेजों तक पहुंचती है.