बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिर टला छठे चरण का नियोजन, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना - शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी

तय तिथि के मुताबिक 19 और 20 फरवरी को छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र बांटा जाना था. लेकिन, शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसमें विस्तार कर दिया है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 13, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 6:16 PM IST

पटना:प्रदेश में छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियोजन की तिथि में फिर से बदलाव किया गया है. 19 और 20 फरवरी को इसी महीने नियोजन पत्र बांटा जाना था. लेकिन, शिक्षा विभाग ने इसे बदल दिया है. नई तिथि के मुताबिक 15 फरवरी को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. इसके बाद 17 फरवरी से 19 फरवरी के बीच मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान और जांच होगा.

दरअसल, बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण का नियोजन चल रहा है. इसी महीने नियोजन पत्र बांटने की समय सीमा थी. लेकिन, गुरुवार को शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसे आगे बढ़ा दिया है. नए पत्र के मुताबिक नियोजन की प्रक्रिया में विस्तार किया गया है.

अधिसूचना में लिखी बातें
जारी अधिसूचना के मुताबिक 15 फरवरी को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. इसके बाद 17 फरवरी से 19 फरवरी के बीच मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान और जांच की जाएगी. नई अधिसूचना के मुताबिक जिला परिषद और शहरी निकाय में 22 फरवरी तक मेधा सूची का अनुमोदन होगा. नियोजन इकाई की ओर से मेधा सूची का सार्वजनिक कारण 25 फरवरी तक किया जाएगा. नियोजन प्रक्रिया की नई लिस्ट के मुताबिक 6 और 7 मार्च को नियोजन इकाई काउंसलिंग के बाद नियोजन पत्र जारी करेंगे.

शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र

ये भी पढ़ें:राबड़ी आवास के बाहर हुआ जमकर हंगामा, रघुवंश प्रसाद बोले- नहीं है किसी विवाद की जानकारी

विभागीय अधिकारी ने दी जानकारी

शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज की ओर से जारी अधिसूचना में नियोजन प्रक्रिया के विस्तार की जानकारी दी गई है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया में विस्तार किया जा चुका है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details