पटनाः हाल में हीकेके पाठकने एक फरमान जारी किया है, जिसके अनुसार कोई भी शिक्षक संगठन नहीं बना सकते हैं और इसको लेकर अब बयानबाजी शुरू हो गई है. दरअसल शिक्षक संगठन चला रहे वामदल के एक विधान पार्षद संजय सिंह का पेंशन भी शिक्षा विभाग ने रोक दिया है, इसे लेकर माले के विधायक संदीप सौरभ ने साफ-साफ कहा है कि केके पाठक जो काम शिक्षा विभाग में कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. यह एक तुगलकी फरमान है.
"शिक्षा विभाग में जो कुछ हो रहा है वह पूरी तरह से गलत है और हम इसका विरोध करते हैं. सरकार से भी हमने शिकायत किया है केके पाठक बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और यही कारण है की तरह-तरह के फरमान जारी कर रहे हैं. पूरे देश में कोई भी आदमी स्वतंत्र है, कभी भी संगठन बना सकता है लेकिन संगठन नहीं बनाने का फरमान समझिए कि अधिकारी दे रहा है. यह कितनी बड़ी बात बात है"- संदीप सौरभ, माले विधायक
केके पाठक पर बरसे माले विधायकः इसको लेकर हम सरकार से भी बात करेंगे और पूरे बिहार में शिक्षकों से भी मिलेंगे. अगर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं किया तो निश्चित तौर पर हम लोग आंदोलन भी करेंगे. शिक्षा विभाग के द्वारा जो फरमान जारी किया जा रहा है, उसका विरोध पहले भी वाम दल के कई विधायक करते रहे हैं और इस बार फिर खुलकर माले के विधायक संदीप सौरभ शिक्षा विभाग के आदेश का विरोध कर रहे हैं. विधायक ने साफ-साफ कहा है इसकी शिकायत वो अपने सरकार के मुखिया से भी करेंगे और साथ ही अगर इसका प्रतिकार नहीं होगा तो आगे की रणनीति तय कर केके पाठक का वो लोग विरोध करेंगे.