पटनाः राज्य में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को पटना एम्स में कोरोना से समस्तीपुर जिला के शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की मौत हो गई.
नोडल ऑफिसर ने की मौत की पुष्टि
समस्तीपुर जिला के माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की कोरोना रिपोर्ट एक महीने पहले पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से वह पटना एम्स में एडमिट थे. एम्स में शनिवार की सुबह इलाज के दौरान अधिकारी की मौत हो गई. इसकी पुष्टि एम्स के नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने की.