बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने लॉन्च किया 'विद्या वाहिनी बिहार' ऐप, 1 से 12 तक के छात्र घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई - प्राथमिक शिक्षा

रंजीत कुमार सिंह ने दावा किया कि पहली बार बिहार में शिक्षा विभाग ने इस तरह का ऐप लॉन्च किया है. ऑफलाइन मोड में भी बच्चे इससे पढ़ाई कर सकते हैं. यह बच्चे और शिक्षक दोनो के लिए काफी उपयोगी साबित होगी.

Patna
Patna

By

Published : May 29, 2020, 8:14 PM IST

पटनाः शिक्षा विभाग ने एक मोबाइल ऐप लांच किया है. जिसके जरिए बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चे लॉकडाउन के दौरान घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने ऐप लांच करते हुए कहा कि कोरोना काल में इससे स्कूल के बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी.

विद्यावाहिनी बिहार ऐप
प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस ऐप का नाम विद्या वाहिनी बिहार रखा गया है. इसमें कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी किताब उपलब्ध हैं. इसे डाउनलोड करके बच्चे सभी विषय की पढ़ाई कर सकते हैं.

विद्या वाहिनी बिहार ऐप

बच्चे और शिक्षक दोनों के लिए उपयोगी
रंजीत कुमार सिंह ने दावा किया कि पहली बार बिहार में शिक्षा विभाग ने इस तरह का ऐप लॉन्च किया है. ऑफलाइन मोड में भी बच्चे इससे पढ़ाई कर सकते हैं. यह बच्चे और शिक्षक दोनों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी.

देखें रिपोर्ट

नेटवर्क एरिया में नहीं रहने पर भी होगी पढ़ाई
प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने कहा कि इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार इसे डाउनलोड करने के बाद नेटवर्क एरिया में नहीं रहने पर भी बच्चे इससे पढ़ाई कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details