पटनाः शिक्षा विभाग ने एक मोबाइल ऐप लांच किया है. जिसके जरिए बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चे लॉकडाउन के दौरान घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने ऐप लांच करते हुए कहा कि कोरोना काल में इससे स्कूल के बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी.
विद्यावाहिनी बिहार ऐप
प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस ऐप का नाम विद्या वाहिनी बिहार रखा गया है. इसमें कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी किताब उपलब्ध हैं. इसे डाउनलोड करके बच्चे सभी विषय की पढ़ाई कर सकते हैं.