बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Education Department: सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी जारी - शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डाटा एंट्री ऑपरेटर सैलरी

शिक्षा विभाग की स्वीकृत राशि से वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (Government Teacher Training Institute) में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को पारिश्रमिक भुगतान किया जाएगा. विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के मान्यता प्राप्त 66 प्रशिक्षण संस्थान बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यरत हैं.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग

By

Published : Apr 21, 2023, 8:28 PM IST

पटना:शिक्षा विभाग ने राज्य की मान्यता प्राप्त कुल 66 प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलेरी (data entry operator Salary released) को जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का मार्च 2023 से अक्टूबर 2023 तक का बेल्ट्रान द्वारा निर्धारित दर से पारिश्रमिक भुगतान के लिए 3 करोड़ 42 लाख 35 हजार तीन सौ 36 रुपये की राशि स्वीकृति एवं विमुक्ति कर दी गई है. वेतन की समस्या नहीं होगी.

इसे भी पढ़ेंःBihar Education Department: समग्र शिक्षा अभियान के तहत सेवा दे रहे 4050 अतिथि शिक्षकों का वेतन जारी

खुशी का माहौल: शिक्षा विभाग की स्वीकृत राशि से वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को पारिश्रमिक भुगतान किया जाएगा. इससे ऑपरेटरों में खुशी का माहौल है. विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के मान्यता प्राप्त 66 प्रशिक्षण संस्थान बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यरत हैं. बता दें कि राज्य के सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की व्यवस्था बिहार सरकार इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम लिमिटेड यानी बेल्ट्रॉन के माध्यम से की गई है.

मनेगी ईदः आदेश पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राशि को नियम के अनुसार व्यय करने के बाद प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र, विहित प्रपत्र में महालेखाकार, बिहार पटना को विभाग के माध्यम से समय पर उपलब्ध कराया जाएगा. बहरहाल, वेतन जारी होने के बाद सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर में खुशी का माहौल है. इनमें से कई ऑपरेटर ऐसे भी हैं, जिनके यहां ईद मनायी जाएगी. उनमें खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details