पटना:बिहार में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के करीब 750 शिक्षक और लाइब्रेरियन की कोरोना से मृत्यु हो गई. इस खबर को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से चलाने के बाद आखिरकार शिक्षा विभाग ने उनकी सुधि ली है. शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी शिक्षकों की सूची मांगी है, जिनकी कोरोना की वजह से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- कब होगा ट्रांसफर, पूछ रहे शिक्षक, लॉकडाउन के दौरान ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने की मांग
इसके अलावा शिक्षा विभाग ने यह आश्वासन दिया है कि ईपीएफ के तहत कवर्ड शिक्षकों को तत्काल ढाई लाख रुपये की सहायता राशि ईपीएफ से मिलेगी. साथ ही शिक्षकों को सीएम रिलीफ फंड से 4 लाख की अनुदान राशि भी मिलेगी.
शिक्षकों का परिवार पर आर्थिक संकट
बता दें कि ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाकर बिहार के शिक्षकों का दर्द बयां किया था. बिहार के प्राथमिक शिक्षक संघ के हवाले से हमने यह खबर दिखाई थी कि अब तक कोरोना की चपेट में आने से बिहार के विभिन्न जिलों में 750 से ज्यादा शिक्षक और लाइब्रेरियन की मौत हो चुकी है. इस वजह से शिक्षकों का परिवार गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. लेकिन अब तक उन्हें सरकार की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है.
मनोज कुमार कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ उचित आर्थिक सहायता देने का आश्वासन
ईटीवी भारत पर यह खबर दिखाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार को शिक्षकों के परिजन को उचित आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया. शिक्षा विभाग ने कहा कि बिहार के जो शिक्षक कर्मचारी भविष्य निधि के तहत संरक्षित थे और जिनका योगदान ईपीएफ में कम से कम 1 महीने का भी हुआ है, उन्हें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से तत्काल ढाई लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी.
ये भी पढ़ें- शिक्षकों का सरकार को त्राहिमाम संदेश, लिखा- हमारी भी लो सुध... अब तक 750 से ज्यादा की कोरोना से हो चुकी है मौत
ईपीएफ को भेजा जाएगा डीटेल
इस बात की पुष्टि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने की है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि ईपीएफ के रीजनल डायरेक्टर से इस संबंध में बात हो चुकी है. कोरोना से जिन शिक्षकों की मौत हुई है उन सभी का पूरा विवरण ईपीएफ को भेजा जाएगा, उसके बाद उनके खाते में ढाई लाख रुपये की राशि ईपीएफ की तरफ से दी जाएगी.
सीएम रिलीफ फंड से 4 लाख रुपये का अनुदान
इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ईपीएफ की राशि के अलावा कोविड-19 से मौत पर सीएम रिलीफ फंड से 4 लाख रुपये का अनुदान भी मृतक शिक्षकों के परिवार को मिलेगा. शिक्षक संघ की ओर से कोविड सेंटर पर ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को अन्य सुविधाएं देने की मांग पर संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बारे में शिक्षकों की मांग से जुड़ा एक मांग पत्र देने के लिए शिक्षक संघ को कहा है. उसके बाद सरकार उस पर विचार करेगी.
ये भी पढ़ें : शिक्षक बहाली टाल रही सरकार, पास अभ्यर्थियों में आक्रोश, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #Bihar_Needs_Teacher
आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद ईटीवी भारत को बताया कि प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के जो भी शिक्षक की मौत कोरोना से हुई है, उनके उनके आश्रितों को तुरंत प्राथमिकता के आधार पर अनुकंपा पर नौकरी का लाभ मिलेगा. वहीं, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की अन्य मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.
सेवाकाल में मौत पर शिक्षक के परिजन को मिलेंगे-
- अनुकंपा के आधार पर एक आश्रित को नौकरी
- ईपीएफ से ढाई लाख रुपए की अनुग्रह राशि
- ईपीएफ से 3 माह की कटौती के बराबर सहयोग राशि
- ईपीएफ से कम से कम 2500 रुपये पारिवारिक पेंशन
- सीएम रिलीफ फंड से कोविड-19 रिपोर्ट होने पर 4 लाख रुपये का अनुदान