बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Land For Job Scam: ED की पूछताछ के लिए दिल्ली रवाना हुए तेजस्वी, कल होगा सवाल-जवाब - Tejashwi said violence in Bihar is BJP conspiracy

नौकरी के बदले जमीन मामले में ED मंगलवार को तेजस्वी यादव से पूछताछ (ED will interrogate Tejashwi) करेगी. इसके लिए तेजस्वी यादव आज दिल्ली रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नालंदा और सासाराम में जो कुछ हुआ वह बिहार को बदनाम करने की कोशिश की थी. पढ़िये विस्तार से.

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : Apr 10, 2023, 5:40 PM IST

तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री.

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज सोमवार को दिल्ली (Tejashwi Yadav left for Delhi) रवाना हुए. कल यानी मंगलवार को ED कार्यालय में उन्हें पेश होना है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब बुलाया जाता है, जाते हैं. अब देखिए आगे क्या होता है. तेजस्वी ने कहा कि वे नियम को फॉलो कर रहे हैं. इस मौके पर उनसे इफ्तार पार्टी और रामनवमी पर हिंसा को लेकर भी सवाल किया गया, जिसको लेकर उन्होंने भाजपा को कठघरे में खड़ा किया.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda Violence: सोमवार से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी नजर

दोषियों को सजा मिलेगी: तेजस्वी ने कहा कि बिहार में माहौल खराब करने की पूरी कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि जो डिजाइन तैयार किया गया था उसको प्रशासन ने फेल किया है. इस पर फोकस करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आप देखिए तमिलनाडु मामले पर क्या किया गया था. कैसे प्लान करके वीडियो बनाया गया. कैसे तमिलनाडु को बदनाम करने की कोशिश की गयी. सब कुछ सोची समझी साजिश है. इसे हमलोगों ने विफल किया है. जांच चल रही है. दोषियों को सजा मिलेगी.

सभी को सम्मान: इफ्तार पार्टी पर जिस तरह बीजेपी के लोग रिएक्ट किए हैं, क्या माहौल बनाना चाह रहे हैं. आप देखिए क्या हो रहा है. हमलोग चाहते हैं कि सभी धर्म के लोगों को समान दृष्टि से देखा जाए, सभी को सम्मान दिया जाय. यही काम हमलोग कर रहे हैं और करते रहेंगे. बीजेपी के लोग जो कहे, लेकिन जनता के सामने वो बेनकाब होंगे.

"आज भाजपा के नेता नालंदा और सासाराम को लेकर जो बात कर रहे हैं, उनसे पूछिए कि वो क्या कह रहे हैं. आप समझिए बिहार को बदनाम करने की पूरी कोशिश की गयी थी. बिहार में माहौल खराब करने की पूरी कोशिश की थी. जो डिजाइन तैयार किया गया था उसको प्रशासन ने फेल किया है"- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details