बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में सुशांत के पिता का बयान किया दर्ज - Sushant Singh Rajput's father's statement recorded

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती और उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ की. इसके बाद ईडी ने सुशांत सिंह के पिता केके सिंह का भी बयान दर्ज किया. इससे पहले इस मामले में सुशांत की बहन मीतू सिंहा का भी बयान दर्ज किया गया था.

ed records statement of sushant father kk singh
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने की केके सिंह का बयान दर्ज

By

Published : Aug 18, 2020, 1:06 PM IST

पटना/नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया है. सिंह के वकील विकास सिंह ने बताया, 'हां, ईडी ने दिवंगत अभिनेता के पिता का बयान दर्ज किया है.'

ईडी के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, सुशांत के पिता से उनके बेटे के बैंक खाते से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी. ईडी ने दिवंगत अभिनेता के फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य चीजों के बारे में भी पूछा.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ
ईडी की ओर से सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती, रिया के भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के सीए संदीप श्रीधर, सुशांत की पूर्व मैनेजर और रिया की मैनेजर श्रुति मोदी, रिया के सीए रितेश शाह, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और दिवंगत अभिनेता के अन्य निजी स्टाफ से पूछताछ करने के बाद अब पिता केके सिंह से पूछताछ की गई है.

सुशांत की बहन का भी बयान दर्ज
ईडी ने इससे पहले मुंबई में दिवंगत अभिनेता की बहन मीतू सिंह का भी बयान दर्ज किया था. ईडी ने बिहार पुलिस एफआईआर में केके सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.

रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज
25 जुलाई को बिहार पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में केके सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गए या ट्रांसफर किए गए हैं. जिसके बाद ईडी ने 31 जुलाई को रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details