पटना: बढ़ते अवैध खनन को लेकर ईडीकी टीम की झारखंड और बिहार में छापेमारी (ED raids in illegal mining in Bihar) चल रही है. पटना में भी कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. दरअसल, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. जब उससे पूछताछ की गई तो जांच एजेंसी को कई इनपुट्स मिले, जिसके बाद टीम एक्शन में आ गई और फिर बिहार और झारखंड के कई इलाकों में छापेमारी शुरू की गई.
ये भी पढ़ें: CBI.. ED ने पटना में डाला डेरा, रडार पर तेजस्वी समेत JDU के बड़े नेता
इस मामले में पंकज मिश्रा समेत कई अन्य आरोपियों से मिले इनपुट्स के आधार पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि बिहार और झारखंड में अवैध खनन चल रहा था. इस मामले में ईडी की टीम ने कारवाई शुरू की है. हालांकि इसी मामले में कई आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था. इसमें मुख्य आरोपी पंकज मिश्र बताया जा रहा है.
उधर रांची में बड़े अधिकारियों के करीबी कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह ईडी की टीम अशोक नगर रोड स्थित प्रेम प्रकाश के ऑफिस पहुंचकर कागजात की जांच कर रही है. बताया जा रहा है प्रेम प्रकाश का यह ऑफिस पिछले कई महीने से बंद था. इसी दौरान बुधवार की सुबह ईडी की टीम मौके पर पहुंचकर कागजात को खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: CBI ED के सवाल पर CM नीतीश बोले, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे तो जनता सबक सिखाएगी