बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Land For Job Scam : लालू के करीबियों पर ED की दबिश, गाजियाबाद में समधी के घर पर देर रात तक चला छापा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के कई सदस्यों और रिश्तेदारों के घर पर ईडी की कार्रवाई हुई है. ईडी ने लालू यादव के समधी और बेटियों के घर पर भी छापेमारी की. इस कार्रवाई के बाद ईडी की टीम देर रात वहां से मीडिया से बिना बात किए निकल गई. माना जा रहा है कि आज ईडी की तरफ से इस मामले में कोई बयान जारी हो सकता है. पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 10:29 AM IST

लालू यादव के परिवार के घर पर ईडी की छापेमारी

पटना/नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुखलालू प्रसाद (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) के करीबियों के ठिकाने पर जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी की छापेमारी हुई है. इस छापेमारी में समधी के घर से ईडी की टीम आधी रात के बाद निकली. वहां से ईडी की टीम को निकलने के बाद मीडिया की मौजूदगी के बावजूद अधिकारियों ने बिना कोई बात किए रवाना हो गए. हालांकि इतनी लंबी कार्रवाई में टीम को क्या मिला, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. करीब 18 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने समधी जितेंद्र यादव के घर पर कार्रवाई को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-Land For Jobs Scam: 'मेरी बेटियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है'- लालू यादव

लैंड फॉर जॉब स्क्रैम में ईडी की कार्रवाई:शुक्रवार को लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित घर पर ईडी के कई अधिकारी पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने सभी के मोबाइल फोन बंद करवा दिए. परिवार के किसी भी सदस्य के पास छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन नहीं था. ईडी की टीम ने लैंड फॉर जॉब मामले में यह छापेमारी की. यहां उनलोगों ने कई दस्तावेज और गैजेट्स भी चेक किए. .

लालू के समधी पर ईडी की दबिश:बताया जाता है कि ईडी जल्द ही इस मामले में पूरी कार्रवाई से संबंधित जानकारी देगी. समधी जितेंद्र यादव के परिवार की तरफ से भी इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है. आरजेडी चीफ लालू यादव और जितेंद्र यादव को काफी करीबी माना जाता है. इस घर में लालू यादव की पुत्री रागिनी की शादी राहुल से हुई थी.

कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने शुक्रवार को देश के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर स्थित जितेंद्र यादव का घर भी शामिल रहा. ईडी की कार्रवाई पर आरजेडी ने सवाल उठाया. उसी समय से पूरा दिन राजनीति भी देश में गर्म होती रही.

नौकरी के जमीन का मामलाःशुक्रवार को पूर्व विधायक अबू दोजान के साथ ही कई और रिश्तेदारों के घर पर एजेंसियों ने कार्रवाई की है. इसमें सीबीआई के साथ ईडी ने भी कई जगहों पर छापेमारी की. दिल्ली एनसीआर में भी करीब 15 परिवार के घर और ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. ईडी और सीबीआई की यह कार्रवाई आरजेडी चीफ लालू यादव पर रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने वाले मामले में की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details