बिहार

bihar

ETV Bharat / state

500 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में VIVO मोबाइल कंपनी पर ED का छापा, एक साथ 44 जगह रेड - Money Laundering Case On VIVO Mobile Company

मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case On VIVO Mobile Company) से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम ने पटना स्थित वीवो कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा है. कपंनी पर 500 ​​करोड़ रुपये से अधिक की आय की गलत घोषणा करने का आरोप लगा है. पढ़ें पूरी खबर

पटना में प्रवर्तन निदेशालय का छापा
पटना में प्रवर्तन निदेशालय का छापा

By

Published : Jul 5, 2022, 10:40 PM IST

पटना: मोबाइल फोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी वीवो (Vivo) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है. मंगलवार सुबह नौ बजे पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित वीवो कंपनी के बिहार जोन के मुख्य कार्यालय (Raid At VIVO Company Office In Patna) पर टीम ने दबिश दी. इस दौरान टीम ने पूरे कार्यालय को घेर लिया और किसी को भी बाहर जाने और बाहर से अंदर आने नहीं दिया गया. वहीं ED की टीम ने देश भर में फैली वीवो कंपनी के 44 कार्यालयों पर छापामारी की है.

यह भी पढ़ें:National Herald Case: सोनिया-राहुल को ED नोटिस के खिलाफ कांग्रेस देशभर में करेगी प्रदर्शन

कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला:गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता वीवो और उससे संबंधित कंपनियों और सहायक कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. ED ने एक प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला दर्ज किया है. सीबीआई इस मामले में पहले से ही जांच कर रही है.



रॉयल्टी के नाम पर पैसे की हेराफेरी:छापेमारी की यह कारवाई वीवो समेत उसकी सहयोगी कंपनियों और सिस्टर कंपनियों से जुड़े 44 परिसरों पर की जा रही है. बीते दिसंबर में आयकर विभाग ने भी वीवो और अन्य चीनी मोबाइल फोन निर्माताओं के परिसरों पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग ने आरोप लगाया था कि 500 ​​करोड़ रुपये से अधिक की आय की गलत घोषणा की गई. आरोप है कि रॉयल्टी के नाम पर पैसे की हेराफेरी की जा रही है. इस मामले को लेकर छापेमारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details