पटना: मोबाइल फोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी वीवो (Vivo) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है. मंगलवार सुबह नौ बजे पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित वीवो कंपनी के बिहार जोन के मुख्य कार्यालय (Raid At VIVO Company Office In Patna) पर टीम ने दबिश दी. इस दौरान टीम ने पूरे कार्यालय को घेर लिया और किसी को भी बाहर जाने और बाहर से अंदर आने नहीं दिया गया. वहीं ED की टीम ने देश भर में फैली वीवो कंपनी के 44 कार्यालयों पर छापामारी की है.
यह भी पढ़ें:National Herald Case: सोनिया-राहुल को ED नोटिस के खिलाफ कांग्रेस देशभर में करेगी प्रदर्शन
कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला:गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता वीवो और उससे संबंधित कंपनियों और सहायक कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. ED ने एक प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला दर्ज किया है. सीबीआई इस मामले में पहले से ही जांच कर रही है.
रॉयल्टी के नाम पर पैसे की हेराफेरी:छापेमारी की यह कारवाई वीवो समेत उसकी सहयोगी कंपनियों और सिस्टर कंपनियों से जुड़े 44 परिसरों पर की जा रही है. बीते दिसंबर में आयकर विभाग ने भी वीवो और अन्य चीनी मोबाइल फोन निर्माताओं के परिसरों पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग ने आरोप लगाया था कि 500 करोड़ रुपये से अधिक की आय की गलत घोषणा की गई. आरोप है कि रॉयल्टी के नाम पर पैसे की हेराफेरी की जा रही है. इस मामले को लेकर छापेमारी की गई है.