बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : कोर्ट में पेश हुईं मीसा भारती, ED ने पति-पत्नी के खिलाफ दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट - misha bharti sansad

मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इसके चलते मीसा भारती राउज एवेन्यू  में पेश हुईं.

ed-chargesheet-filed-against-misa-bharti-and-her-husband-for-money-laundering-case

By

Published : Jul 10, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 5:51 PM IST

नई दिल्ली/पटना : आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इसके चलते मीसा भारती राउज एवेन्यू में पेश हुईं. वहीं, इस मामले पर कोर्ट 27 जुलाई को संज्ञान लेगा.

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया है. 8 हजार करोड़ रुपये से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया. इस पूरे मामले पर इसी महीने की 27 तारीख को कोर्ट संज्ञान लेगा. मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार पर 8 हजार करोड़ के काले धन को सफेद करने का आरोप है.

राउज एवेन्यू

क्या है पूरा मामला
मीसा भारती और उनके पति पर आरोप है कि बिजनेसमैन सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन की कंपनी के साथ मिलकर इन लोगों ने काले धन को सफेद किया है. मामले में बिजनेसमैन की पेशी हो चुकी है. बता दें कि ईडी ने मीसा भारती के दिल्ली में स्थित एक फार्म हाउस को भी जब्त कर लिया था. कोर्ट के आदेश पर ईडी ने फार्म हाउस को जब्त किया था.

राउज एवेन्यू पहुंची मीसा भारती

पिछले साल इस मामले में जब सुनवाई हुई थी, तब केस की सुनवाई के दौरान सीबीआई के विशेष जज अरविंद कुमार ने एक और आरोपी संतोष झा के खिलाफ पेशी का वारंट जारी किया था. 4 जून 2018 को पिछले साल भी इस मामले की सुनवाई हुई थी.

Last Updated : Jul 10, 2019, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details