पटना: हवाला रैकेट से जुड़े दो कारोबारियों के विरुद्ध ED ने बड़ी कार्रवाई है. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के मीठनपुरा के कारोबारी राज कुमार गोयनका को मुजफ्फरपुर और कोलकाता के कारोबारी पंकज अग्रवाल को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को पटना की विशेष अदालत में पेश किया गया. पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. फिलहाल दोनों को फुलवारी में क्वारंटीन किया गया है. इन दोनों को 14 दिन के रिमांड को लेकर ED ने कोर्ट में अर्जी भी दायर की है.
मुजफ्फरपुर और कोलकाता के दो हवाला कारोबारियों को ED ने किया गिरफ्तार, 25 करोड़ से ज्यादा का अवैध लेनदेन - ed arrested two businessmen related to hawala racket
ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हवाला रैकेट से जुड़े कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों कारोबारियों पर फर्जी कंपनी बनाकर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध लेनदेन करने का आरोप है.
फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों का करते थे लेनदेन
25 करोड़ से ऊपर के अवैध लेनदेन मामले में ED ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है. पिछले तीन वर्षों से इन दोनों के खिलाफ ED छानबीन कर रहा था. साथ ही इन दोनों पर फर्जी कंपनी बनाकर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध लेनदेन करने का आरोप है. दोनों आरोपी कर्मचारियों के नाम पर बैंक खाते खोले. उसके जरिए करोड़ों के पुराने नोटों को खपाने का काम किया. 2017 में ईडी ने इस संबंध में ईसीआईआर दर्ज किया था. राज कुमार गोयनका और पंकज अग्रवाल के साथ उनसे जुड़े लोगों और उनकी कंपनियों की 4.61 करोड़ की संपत्ति को ED ने जब्त कर दिया है.
2017 में दर्ज हुआ ECIR
दरअसल, वर्ष 2017 में इन दोनों के खिलाफ ईसीआईआर के आधार पर राज कुमार गोयल का और पंकज अग्रवाल के साथ उनके साथ ही जुड़े लोगों की 4 करोड़ 61 लाखों रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है. फिलहाल ईडी ने न्यायिक हिरासत में भेजे गए हवाला कारोबारी राजकुमार गोयनका और पंकज अग्रवाल को रिमांड पर लेने का अनुरोध अदालत से कर दिया है.