पटना/नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने धनशोधन रोकथाम मामले में चंद्रमा प्रसाद सिंह उर्फ टुनटुन यादव को गिरफ्तार (Bihar Bahubali Chandra Prasad Singh) किया है. ईडी ने कहा कि टुनटुन यादव और अन्य ने हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली और हथियारों और गोला-बारूद के अवैध उपयोग जैसे कई जघन्य अपराध किए हैं और उन पर आईपीसी की धारा 302, 307 और 385 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: RJD ने ED को बताया सत्ता पक्ष का हथियार, BJP बोली- 'कुकर्म का रिजल्ट आने से बढ़ी बेचैनी'
बिहार का बाहुबली चंद्रमा प्रसाद सिंह गिरफ्तार: एफआईआर, चार्जशीट और टुनटुन यादव और अन्य के पक्ष में निष्पादित बिक्री विलेखों (सेल डीड) की जांच करने पर, यह पाया गया कि उनके द्वारा संगठित तरीके से अपराध करके कई अचल संपत्तियां अवैध रूप से अर्जित की गई थीं. ईडी ने कहा कि पर्याप्त अवसर दिए जाने के बावजूद टुनटुन यादव जांच अधिकारी के समक्ष अपनी आय के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज पेश करने में विफल रहे, जो पीएमएलए के तहत कार्रवाई को विफल करने का एक प्रयास था.