पटना: बिहार का बहुचर्चित सृजन घोटाला (Srijan Scam) मामले में ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की गई है. ईडी ने सृजन घोटाला मामले में बिचौलिए का काम करने वाला विपिन कुमार (Vipin Kumar Arrested) को गिरफ्तार किया है. हालांकि विपिन की गिरफ्तारी की अब तक औपराचारिक घोषणा नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें-सृजन घोटाले की जांच में तेजी से 'तीसरे मोर्चे की मुहिम' को झटका, चढ़ा सियासी पारा
बता दें कि सृजन घोटाला मामले में सीबीआई के साथ-साथ ईडी की टीम भी जांच करने में जुटी है. इस घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विपिन कुमार को गिरफ्तार कर ईडी ने कोर्ट ने पेशी के बाद जेल भेजा दिया है. विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिचौलिया विपिन कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की जाएगी, हालांकि औपराचिरक तौर पर इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है.
बता दें कि अरबों रुपये के सृजन घोटाले के कई मामलों की सीबीआई जांच कर रही है. बीते दिनों सीबीआई कोर्ट ने रजनी प्रिया, पुर्णेन्दु कुमार, सतीश कुमार झा, सीमा देवी, रूबी कुमारी, जसीमा खातून, अर्पणा वर्मा और राजरानी वर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.