बिहार

bihar

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: 1 अगस्त से चलेंगी 6 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

By

Published : Jul 29, 2021, 11:02 AM IST

पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) यात्रियों के लिए एक खुशखबरी लाया है. यात्रियों की सुविधा के लिए अगामी 1 अगस्त से 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन को पुनर्बहाल किया जा रहा है.

ट्रेन
ट्रेन

पटना:बिहार में अनलॉक(Unlocked In Bihar) के बाद रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के रूट में बदलाव किया था. वहीं अब यात्रियों की सुविधा के लिए 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का पुनर्बहाल किया जा रहा है. इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा.

इसे भी पढ़ें:5 जून से चलेंगी 24 पैसेंजर ट्रेनें, कोरोना के कारण हुईं थी रद्द

यात्रियों की सुविधा के लिए 01 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक के लिए 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Passenger Special Train) का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. यह ट्रेन गया, धनबाद आदि स्टेशनों से चलेंगी.

03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल 1 अगस्त से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से 08:40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10:00 बजे धनबाद पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल 1 अगस्त से अगली सूचना तक धनबाद से 06:50 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 08:10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:यात्रा करने से पहले जानना जरूरी है: दरभंगा-समस्तीपुर ट्रेन परिचालन में किए गए ये बदलाव

ट्रेन संख्या 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन-सोन पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक बरवाडीह से 05:10 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10:00 बजे डेहरी ऑन-सोन पहुंचेगी. इसके साथ ही 03312 डेहरी ऑन-सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 1 अगस्त से अगली सूचना तक डेहरी ऑन-सोन से 18:45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00:15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 03343 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार करते हुए 1 अगस्त से अगली सूचना तक इसका परिचालन चोपन तक किया जाएगा. गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल 05:30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20:20 बजे चोपन पहुंचेगी. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 03344 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक चोपन से 07:25 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 22:30 बजे गोमो पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 1 अगस्त से अगली सूचना तक गया से 15:00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 21:30 बजे जमालपुर पहुंचेगी. इसके साथ ही 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 2 अगस्त से अगली सूचना तक जमालपुर से 08:15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 15:00 बजे गया पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल 1 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से 19:30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00:20 बजे किऊल पहुंचेगी. इसके साथ ही 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 2 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन किऊल से 05:45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.15 बजे गया पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 1 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 15:15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे सासाराम पहुंचेगी. इसके साथ ही 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल 1 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन सासाराम से 06:05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.30 बजे पटना पहुंचेगी.

नोट:- यात्रीगण इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनटीईएस अथवा 139 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details