पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण देश में इनदिनों हेल्थ आपातकाल की स्थिति हो गई है. ऐसे हालात के लिए पूरा देश पीएम मोदी की अपील पर एकजुट हो चुका है. ऐसे में इस वायरस के निपटने के लिए देश के सरकारी से लेकर कई प्रइवेट विभाग भी मदद के लिए बढ़-चढ़ कर योगदान दे रहा है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने भी संभावित खतरे को देखते हुए विशेष तैयारियों पर योगदान दे रही है. दरअसल, पूर्व मध्य रेल में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे के 208 कोचों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की शुरूआत कर दी है.
'स्लीपर कोच को बनाया जा रहा वार्ड'
इसको लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने पूर्व मध्य रेल के द्वारा तैयार किए जा रहे ऐसे आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया. पटना में तैयार हो रहे रेलवे आइसोलेशन वार्ड के इन बोगियों में एक साथ 8 मरीज को भर्ती किए जा सकते हैं. इस मामले पर मौके पर मौजूद इंजीनियर आलोक कुमार आर्य ने बताया कि स्लीपर क्लास के बोगी में आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. इनमें एक साथ 8 मरीज रखे जा सकते है. इसमें डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए भी तैयारी किए जा रहे हैं. र कोच में दो टॉयलेटस होते हैं. जिसमें से एक टॉयलेट को बाथरूम में तब्दील किया जा रहा है. हर बेड के पास ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने और तमाम मेडिकल इक्विपमेंट्स को रखने की व्यवस्था भी की जा रही है.