बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के उपमुख्यमंत्री से पूर्व मध्य रेल के GM ने की मुलाकात, विकास कार्यों से कराया अवगत - पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक

राजधानी में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से मुलाकात कर रेल विकास से जुड़े कार्यो की चर्चा की. इसके साथ ही लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूरी करने की बात कही.

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद

By

Published : Feb 4, 2021, 12:40 PM IST

पटना: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान महाप्रबंधक बिहार राज्य में यात्री सुविधा और रेल विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया.

कई मुद्दों पर की गई चर्चा
इस दौरान पूर्व मध्य रेल में चल रहे कार्यों को लेकर विशेष चर्चा की गई. साथ ही लंबित परियोजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर के उप मुख्यमंत्री और महाप्रबंधक के बीच वार्ता हुई. यात्रियों को रेलवे के माध्यम से किस तरह से सहूलियत दी जाए ऐसे कई तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें:अभिनेता सोनू सूद ने की नालंदा के एथलेटिक्स खिलाड़ी आनंद की मदद, दिल्ली में कराया घुटनों का इलाज

रेलवे की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण
चर्चा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास में रेलवे की भूमिकाअत्यंत महत्वपूर्ण है. बिहार राज्य में चल रहे पूर्व मध्य रेल के विभिन्न निर्माण परियोजना को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है.

लक्ष्य पूरा करने का दिया आश्वासन
महाप्रबंधक ने रेलवे के क्रिया-कलाप, यात्री सुविधाओं में सुधार और रेल विकास आदि से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन भी उपमुख्यमंत्री से प्राप्त किया. साथ ही सरकार से सहयोग की अपेक्षा भी जताया और समय पर लक्ष्य को पूरा करने का आश्वासन भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details