पटना:पूर्व मध्य रेलवे ने पटना जंक्शन से पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के साथ ही ई-मंजिल सेवा नाम से ऑल इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई है. पटना जंक्शन पर महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी और सॉल्यूशंस के प्रबंध निर्देशक वरुण गोयल और वासु अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया.
ई-मंजिल सेवा से मिलेगी यात्रियों को सुविधा
इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि आज बहुत ही खुशी की बात है कि भारतीय रेल का पटना जंक्शन का पहला स्टेशन है, जहां से ही ई- मंजिल जैसी सुविधाओं को यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि मंजिल सेवा भारतीय रेलवे स्टेशन पर यह पहली ऑल इलेक्ट्रिक प्रीपेड टैक्सी सेवा है. जो पटना जंक्शन से शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में यह सेवा राजेंद्र नगर स्टेशन के साथ साथ अन्य स्टेशनों पर उपलब्ध कराया जाएगा.