पटना:अयोध्या जमीन विवाद मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट के फैसले का सम्मान हर तरफ हो रहा है. वहीं, अर्थशास्त्री अजय झा ने भी अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
'अयोध्या भूमि विवाद पर ऐतिहासिक फैसला देश की एकता की है जीत' - देश की एकता की जीत
अजय झा ने कहा कि ये फैसला भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा. यह देश की एकता की जीत है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसका हम स्वागत करते हैं.
!['अयोध्या भूमि विवाद पर ऐतिहासिक फैसला देश की एकता की है जीत'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5012451-thumbnail-3x2-patna.jpg)
ऐतिहासिक फैसले का स्वागत
अजय झा ने कहा कि ये फैसला भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा. यह देश की एकता की जीत है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. जिसका हम स्वागत करते हैं. बता दें कि डॉक्टर अजय कुमार झा एन सिन्हा इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर हैं.
शनिवार को आया फैसला
सुप्रीम कोर्ट में 40 दिनों तक सुनवाई के बाद अयोध्या मामले पर शनिवार को फैसला आया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने विवादित ढांचे की जमीन को हिंदुओं को सौंपने का आदेश दिया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वो 3 महीने के अंदर मंदिर के लिए ट्रस्ट का निर्माण करें. इसके अलावा कोर्ट ने मस्जिद के लिए अयोध्या में अहम जगह पर 5 एकड़ जमीन देने का भी आदेश दिया है.