बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस बार डिजिटल होगा आर्थिक सर्वेक्षण, कॉमन सर्विस सेंटर को मिली है जिम्मेदारी - डिजिटल रूप से होगा आर्थिक सर्वेक्षण

पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण की शुरुआत डिजिटल रूप में की जाएगी. मोबाइल और टैब पर लोगों से डाटा लिए जाएंगे. मसौढ़ी में इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है.

सर्वे के लिए दी जा रही है ट्रेनिंग
सर्वे के लिए दी जा रही है ट्रेनिंग

By

Published : Jan 20, 2021, 4:43 PM IST

पटना (मसौढ़ी): आर्थिक सर्वेक्षण शुरू हो रहा है. हर 5 साल पर यह सर्वे देश की आर्थिक नीतियां बनाने और सरकार की विभिन्न योजना बनाने के लिए किया जाता है. ऐसे में इस बार सर्वे का काम पूरी तरह से डिजिटल फॉर्म में होगा. पहली बार इस कार्य की जिम्मेदारी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निकाय कॉमन सर्विस सेंटर को सौंपी गई है.

सटीक रहेगी सूचना
इसके साथ ही परिवारिक आर्थिक सर्वेक्षण का समस्त डाटा स्मार्टफोन या टैब पर लिया जाएगा. जिससे आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य जल्द संपन्न किया जाएगा. दरअसल, डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग से लाभ होगा कि समस्त सूचना सटीक होगी और यह पूरी तरह से सुरक्षित होगा.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

समय लगेगा कम
मसौढ़ी में इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में सांख्यिकी पदाधिकारी की मानें तो इस बार कागज पर सर्वेक्षण की जगह डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाना है. इसे समस्त डाटा के मूल्यांकन में लगने वाले समय काफी कम हो जाता है. यही वजह है कि इस बार रिकॉर्ड समय में आर्थिक सर्वेक्षण सामने आएंगे. सभी घरों में पारिवारिक सदस्य उनकी आर्थिक स्थिति एवं समस्त जानकारियां एक सर्वे के तहत अपलोड किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट ने जारी किया नया शेड्यूल, अब 46 जोड़े विमानों का होगा परिचालन

सभी डाटा को किया जाएगा अपलोड
एक मोबाइल एप्लीकेशन के तहत सभी डाटा अपलोड की जाएगी और डोर टू डोर जाकर सभी समस्त जानकारियों के डाटा को अपलोड किया जाएगा. गौरतलब है कि इस बार का सर्वे पहली बार पूरी तरह से डिजिटल फॉर्म में होगा. इसे एक एप्लीकेशन के तहत किया जाएगा. जिस की तैयारी जोरों पर है. मसौढञी, धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details