पटना: राजधानी के पटेल नगर स्थित बोर्ड कालोनी रोड में निगरानी विभाग की टीम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद यादव के घर छापेमारी की है. छापेमारी करने पहुंची टीम ने सुरेश को 14 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
इसके बाद निगरानी टीम ने घर में छापेमारी की. इसमें निगरानी विभाग की टीम ने दो करोड़ से अधिक रकम की बरामदगी की है. निगरानी विभाग की टीम ने सुबह तकरीबन 11 बजे इंजीनियर के घर छापेमारी की. टीम को मिली सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गई. इंजीनियर को 14 लाख की घूस लेते हुए धर दबोचा गया. मामले में साज इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कॉन्ट्रेक्टर से बिहटा से विक्रम तक सड़क निर्माण के ठेके को लेकर 28 लाख में डील फिक्स की गई थी. इस पर आधी रकम आज इंजीनियर के घर पहुंचायी गई थी.
करोड़ों की कैश के साथ निगरानी टीम ये है राजधानी का धनकुबेर
- अब तक दो करोड़ 36 लाख नोटों की हो चुकी है गिनती.
- जमीन के कागजात समेत करोड़ों की संपति के कागजात किए गए जप्त.
- नोटों को दीवान के अंदर और बैग में छिपाकर रखा गया था.
- निगरानी के एएसपी राजेश कुमार ने दी जानकारी
- पटना में तीन फ्लैट, एक मकान.
- नोएडा में एक फ्लैट, रूपसपुर, पटना में दो प्लॉट, बिहटा में 14 कट्ठा जमीन अग्रीमेंट के कागजात और 26 एलआईसी पॉलिसी में निवेश.
- दो एक्सकीयूवी वाहन बरामद.
छापेमारी की जानकारी देते निगरानी विभाग के डीएसपी
कैशियर भी पकड़ा गया
मौके पर पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने इंजीनियर सुरेश यादव और उसके कैशियर शशि भूषण को धर दबोचा. वहीं, छपेमारी के बाद सुरेश प्रसाद के आवास पर दो करोड़ से अधिक की रकम के साथ लाखों के जेवरात और जमीन के कागजात की बरामदगी की गई है.
पूछताछ जारी
वहीं, निगरानी विभाग के डीएसपी गोपाल पासवान ने गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए बताया कि दो करोड़ से अधिक की रकम बरामद की जा जा चुकी है. उसके साथ करोड़ों का अचल संपत्ति होने की जानकारी मिल रही है. फिलहाल, सुरेश प्रसाद यादव से पूछताछ की जा रही है.