बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के 9 ठिकानों पर EOU का छापा - आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह धीरज के 9 ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने छापा मारा है. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Economic Offences Unit
आर्थिक अपराध इकाई का छापा

By

Published : Sep 21, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 2:01 PM IST

पटना:आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने मंगलवार सुबह बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन (Bihar Police Mains Association) के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह धीरज के 9 ठिकानों पर छापेमारी (Economic Offences Unit Raid) की है. नरेंद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई हुई है.

यह भी पढ़ें-भोजपुर में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 6 ठिकानों पर छापेमारी, 7.5 लाख बरामद

आर्थिक अपराध इकाई ने नरेंद्र सिंह के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया था. उनपर स्वयं और अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों की अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. उनके 9 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. छापेमारी के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में 9 विशेष टीम का गठन किया था. पटना के बेऊर के महावीर कॉलोनी स्थित नरेंद्र सिंह के आवास पर छापेमारी चल रही है. इसके साथ ही भोजपुर जिले के सहार थाना अंतर्गत मुजफ्फरपुर गांव स्थित नरेंद्र के पैतृक आवास पर भी छापा मारा गया है.

अरवल में नरेंद्र सिंह के भाई अशोक कुमार के घर पर ईओयू की छापेमारी.

नरेंद्र सिंह के भाई सुरेंद्र सिंह के आरा शहर के भिलाई रोड के कृष्णानगर स्थित आवास पर छापा मारा गया है. नरेंद्र के भाई विजेंद्र कुमार विमल का भी आरा में मकान है. यहां भी छापेमारी की जा रही है. अरवल में भी नरेंद्र के भाई के घर पर छापा मारा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान ईओयू के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. विजेंद्र विमल के कृष्णा नगर स्थित मकान से 7.5 लाख रुपये बरामद किया गया है.

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि छापेमारी के दौरान करोड़ों की संपत्ति मिलेगी. बता दें कि नरेंद्र बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद ईओयू ने पहले जांच की और पक्की सूचना जुटा ली. इसके बाद नरेंद्र सिंह और उनके भाइयों के घरों पर एक साथ छापा मारा गया. छापेमारी की कार्रवाई पटना, आरा और अरवल जिले में चल रही है. अरवल के अरोमा होटल के समीप स्थित नरेंद्र सिंह के भाई अशोक कुमार के घर पर छापेमारी चल रही है.

यह भी पढ़ें-11 करोड़ के राजस्व चोरी मामले में आदित्य मल्टीकॉम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नोट- किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- VIGILANCE- 1800110180, POLICE : 100, 18603456999

Last Updated : Sep 21, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details