पटना: पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल को लोगों द्वारा घेरे जाने पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया आयी है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान प्रभावित होने की गलतफहमी पर स्थानीय सांसद नरकटिया विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इसके बाद सांसद के बयान से स्थानीय लोगों में कुछ नाराजगी हुई, जिसके बाद लाठी डंडे से लैस लोगों ने सांसद को घेर लिया.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के मोतिहारी जिला अंतर्गत नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 162 और 165 पर ईवीएम की खराबी की शिकायत आई. जिसके कारण थोड़े समय के लिए मतदान प्रभावित रहा लेकिन तुरंत ही उसे ठीक कर लिया गया. लेकिन कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई कि यहां मतदान प्रभावित किया जा रहा है. इसके बाद वहां स्थानीय सांसद पहुंचे और उनके बयान से लोग नाराज हो गए. जिसके बाद लाठी डंडे से लैस लोगों ने सांसद को घेर लिया.
जानकारी देते अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी घटना पर बनाए हुए हैं नजर
संजय कुमार सिंह ने बताया कि वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने सांसद को सुरक्षित एक रूम में ले जा कर रखा है. फिलहाल सांसद पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि जो लाठी डंडे लेकर लोग खड़े हैं उन्हें हर हाल में पीछे जाना होगा, क्योंकि 50 से ज्यादा की संख्या में वहां पुलिस बल मौजूद हैं. पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि डीएम और एसपी से इस मसले पर बात हुई है. वे घटना पर नजर बनाए हुए हैं.
जायसवाल ने हत्या की साजिश का लगाया आरोप
मतदान के दौरान संजय जायसवाल बूथों का जायजा ले रहे थे. तभी कुछ लोगों के समूह ने एक विवाद के बाद उन्हें लाठी-डंडों के साथ घेर लिया और जमकर विरोध किया. घटना के बाद सांसद संजय जायसवाल ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमला कर उनकी हत्या करना चाहते थे.
बिहार की 8 सीटों पर 127 उम्मीदवार
आपको बता दें कि बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुए हैं, जिसमें वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, महाराजगंज और वैशाली शामिल हैं. इन क्षेत्रों से 16 महिला प्रत्याशी सहित कुल 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. पूर्वी चंपारण और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22-22 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं, जबकि पश्चिम चंपारण से सबसे कम 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.