मसौढ़ी : पुलिस की कड़ी निगरानी में नगर परिषद क्षेत्र के 3 सैरातों की बंदोबस्ती डाक नीलामी में संपन्न हो गई. बंदोबस्ती क्षेत्र में पूर्वी बस स्टैंड, पश्चिमी बस स्टैंड एवं सब्जी मंडी की डाक नीलामी के बाद बंदोबस्ती की गई है.
पूर्वी, पश्चिमी बस स्टैंड और सब्जी मंडी की लगी बोली
पूर्वी बस स्टैंड के लिए 4 प्रतिभागी थे, जिसको लेकर 6 लाख 43 हजार 550 रुपये रेट निर्धारित की गई थी. जो 14 राउंड डाक नीलामी के बाद सर्वोच्च रूप से धनरूआ के हजरत शाह निवासी रंजन कुमार ने 6 लाख 91 हजार की बोली लगाकर फाइनल की. जबकि पश्चिमी बस स्टैंड के लिए छह प्रतिभागियों के बीच नीलामी हुई. जिसके लिए ₹6 लाख 40 हजार 550 निर्धारित की गई थी, जिसमें छह लाख 63 हजार कि सर्वोच्च बोली लगाकर डाक नीलामी अपने नाम किए. मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी को लेकर 5 प्रतिभागियों ने टेंडर डाला था जिसका रेट 17 लाख 48 हजार100 रुपये निर्धारित की गई थी. जिसमें हरवंशपुर निवासी चिंटू कुमार ने 23 लाख 50 हजार में सर्वोच्च रूप से डाक की बोली लगाकर बंदोबस्ती अपने नाम किया.