बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Khelo India: ईस्ट जोन महिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन, व्यवस्था दिखी नदारद - Etv Bharat News

राजधानी पटना में ईस्ट जोन महिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. यह प्रतियोगिता की शुरुआत की पटना स्थित मरीन ड्राइव पर की गई. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में युवा कल्याण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी मौजूद रहीं. इस खेल के आयोजन के बाद कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी दिखी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में खेलो इंडिया के तहत साइकिलिंग प्रतियोगिता
पटना में खेलो इंडिया के तहत साइकिलिंग प्रतियोगिता

By

Published : Mar 18, 2023, 2:35 PM IST

पटना में ईस्ट जोन महिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता

पटना:भारत सरकार के द्वारा खेलो इंडिया ईस्ट जोन महिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता (East Zone Women Road Cycling Championship) का आयोजन हुआ. पटना मरीन ड्राइव पर कई लड़कियों के द्वारा साइकिल चलाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई. वहीं इस खेल प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि कला संस्कृति युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी रहीं. इधर, बिहार साइकलिंग एसोसिएशन की तरफ से वंदना प्रेयसी को बुके और मोमेंटो देकर स्वागत हुआ. खेल की समाप्ति के बाद उन्होंने महिला खिलाड़ियों से मिलकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

ये भी पढे़ं-Women Weightlifting Tournament in Patna: पाटलिपुत्र खेल परिसर में 5 दिवसीय महिला वेट लिफ्टिंग की आज से शुरुआत

ईस्ट जोन महिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता:इस खेल प्रतियोगिता के लिए मुख्य अतिथि वंदना प्रेयसी ने कई गुब्बारे उड़ाने के साथ हरी झंडी दिखाकर रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. जानकारी के मुताबिक ईस्ट जोन महिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में देशभर के 6 राज्यों की महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इनमें बिहार, बंगाल, यूपी, झारखंड, उड़ीसा और असम की महिलाओं ने साइकिलिंग प्रतिभा दिखाया.

काफी लचर रही व्यव्स्था:हालांकि इस महिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में जिस तरह की व्यवस्थाएं नजर आई. वह काफी लचर थी. इस तरह की व्यवस्था को देखकर कई लोगों से बात में यह सामने आई कि बिहार साइकलिंग एसोसिएशन की ओर से किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई. कई लोगों ने बताया कि महिलाओं के लिए यहां पर चेंजिंग रूम भी नजर नहीं आया. इसके साथ किसी तरह की चोट को साफ करने के लिए फर्स्ट एड किट की व्यवस्था भी नहीं की गई.

किसी तरह की कोई परेशानी नहीं: इस मामले पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने बताया कि करीब 1 घंटे का साइकिलिंग रेस है. जो लोग आए हैं, वे लोग अपने रूम से ही चेंज करके आई हैं. उन्होंने कहा कि पानी के साथ कई तरह की व्यवस्थाएं कर दी गई है. यहां पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. सरकार और जिला प्रशासन की ओर से हकीकत में सही काम की गई है.

"करीब एक घंटे का साइकिलिंग रेस है. जितने भी खिलाड़ी यहां आए हैं. सभी लोग अपने रूम से ही चेंज करके आई हैं. पानी के साथ कई अन्य व्यवस्थाएं बाहर की गई है. यहां पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है"- वंदना प्रेयसी, सचिव, कला संस्कृति युवा विभाग

दो घंटे की देर से शुरू खेल: इस खेल की शुरुआत सुबह 7:00 बजे से होनी थी. जबकि कला संस्कृति युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी करीब दो घंटे के बाद वहां पहुंची जिसके कारण खेल को शुरू करने में दो घंटे की देरी हुई. इधर, दिल्ली से पहुंचे कई अधिकारियों ने नाराजगी जताया और कहा कि जिस तरह से व्यवस्था की गई है. वह कहीं तरह से पूर्ण नहीं है. क्योंकि धूप में रोड साइकलिंग करने से काफी दिक्कत होती है. कई खिलाड़ी बेहोश भी हो सकते हैं. वहीं उन्होंने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि रोड साइकिल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के सर में हेलमेट होना अति आवश्यक है.

पटना में खेलो इंडिया कार्यक्रम

बिना हेलमेट वाले खिलाड़ियों को कम दूरी की रेस: साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव कौशल किशोर से बात की तब उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन महिला खिलाड़ियों के सर में हेलमेट नहीं हैं. उनको कम दूरी का रेस कराकर खत्म कर दिया जाएगा. खेलो इंडिया ईस्ट जोन महिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन आज और कल पटना के मरीन ड्राइव पर किया जाएगा. कुल 170 खिलाड़ियों ने भाग लिया है.

दूसरे राज्य से आए खिलाड़ी: पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड एवं असम के 42 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. आज दिल्ली का प्रथम दिन सामूहिक शुरुआत कर दी गई. जिसमें 60 किलोमीटर, 30 किलोमीटर, 20 किलोमीटर का रेस आयोजित किया गया. कल 19 मार्च को आखिरी दिन व्यक्तिगत समय अस्पताल में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर आयु वर्ग में 30 किलोमीटर 20 किलोमीटर एवं 15 किलोमीटर का रेस आयोजित किया जाएगा.

खिलाड़ियों को मिलेगा पुरस्कार: हर आयु वर्ग में विजेता, उपविजेता एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया . पहला स्थान पाने वाले खिलाड़ी को ₹10,000 दिया जाएगा. दूसरे स्थान पर 6000 और तीसरे स्थान पर 4000 रुपये स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details