पटना:वरीय अधिकारी के आदेश पर सोमवार को पटना पूर्वी के एसपी प्रमोद कुमार ने कई थानों में जाकर निरीक्षण (SP Pramod Kumar inspected the police stations) किया. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों से लंबित मामलों की जानकारी ली. साथ ही इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भयमुक्त समाज के लिए अपराध पर लगाम लगाने की जरूरत है. इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा.
यह भी पढ़ें:मशरक थाना पहुंचे सारण रेंज के DIG रविंद्र कुमार, वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिए कई निर्देश
एसपी ने दिए गुड पुलिसिंग के टिप्स:निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पटना सिटी अनुमंडल के कई थानों का दौरा किया. साथ ही अपने कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को गुड पुलिसिंग के टिप्स भी दिए. कई थानों में लंबित मामलों की संख्या अधिक थी. जिसके निष्पादन के लिए एसपी ने निर्देश दिया है. वहीं वाहन चेकिंग और सुरक्षा के इंतजामों का भा जायजा लिया.
यह भी पढ़ें:सिवान में ज्वेलरी शॉप में लूट की जांच करने पहुंचे सारण DIG, व्यवसायियों को दिया सुरक्षा का भरोसा