बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिंदी भाषा के प्रति प्रेम भाव बढ़ाने को लेकर पूर्व मध्य रेल के GM ने की बैठक, दिए कई निर्देश

जीएम ललित चन्द्र त्रिवेदी ने सिमरिया ग्राम स्टेशन पर राष्ट्र कवि दिनकर की रश्मिरथी कविता को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए.

patna
patna

By

Published : Mar 16, 2021, 2:08 PM IST

पटनाः राजधानी के महेंद्र घाट के सभा कक्ष में पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चन्द्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मध रेल क्षेत्र से जुड़े स्थानीय साहित्यकारों और कवियों से संबधित जानकारी उनके जन्म स्थान के पास के स्टेशन पर स्टील फ्रेम में मढ़कर लगाए जाने पर चर्चा की गई. जीएम ने कहा कि ऐसा करने से लोगों के बीच हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति प्रेम भाव और आदर भाव बढ़ेगा.

हिंदी की एक पुस्तक भेंट करने के निर्देश
जीएम ललित चन्द्र त्रिवेदी ने सिमरिया ग्राम स्टेशन पर राष्ट्र कवि दिनकर की रश्मिरथी कविता को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए. साथ ही मैथिली के प्रसिद्ध कवि विद्यापति के संबंध में भी सूचना देने के लिए कहा. उन्होंने विभागध्यक्षों को विभाग के लोगों को पुरुस्कृत करने के बाद प्रमाण पत्र के साथ हिंदी की एक पुस्तक भेंट स्वरुप देने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेःपटनाः विधानसभा के बाहर माले सदस्यों का विरोध प्रदर्शन

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन
बैठक में निवर्तमान अपर महाप्रबंधक अजय शुक्ला के पुस्तकों का भी जिक्र किया गया. जीएम ललित चन्द्र त्रिवेदी ने ग्रुप डी की परीक्षा के लिए सभी विभागाध्यक्ष को अपने विभागों से संबंधित 1000 मानक प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में तैयार करने के लिए कहा. इस दौरान महाप्रबंधक ने कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details