बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेलवे ने शुरू किया स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, मुजफ्फरपुर-सूरत और पटना-अहमदाबाद के बीच चलेंगी ट्रेनें

16 अप्रैल से 09059 सूरत और मुजफ्फरपुर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन हर शुक्रवार को अगले आदेश तक सूरत से 7:35 बजे प्रस्थान कर बड़ोदरा होते हुए 4:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

By

Published : Apr 6, 2021, 7:40 PM IST

पूर्व मध्य रेल की पहल
पूर्व मध्य रेल की पहल

पटना:पूर्व मध्य रेलने यात्रियों की सहूलियत के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. रेलवे ने मुजफ्फरपुर, सूरत, पटना और अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन की परिचालन शुरू करने का ऐलान किया है. 16 अप्रैल से 09059 सूरत और मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन हर शुक्रवार को अगले आदेश तक सूरत से 7:35 बजे प्रस्थान कर बड़ोदरा होते हुए 4:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन
वहीं, इसके साथ ही वापसी में 09060 मुजफ्फरपुर और सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल को हर रविवार को अगले आदेश तक मुजफ्फरपुर से 20:10 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर होते हुए छपरा बलिया के रास्ते 17:00 बजे सूरत पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन एसएलआरडी के 2 कोच सहित 20 कोच लगाए जाएंगे. 09421 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को अगले आदेश तक अहमदाबाद से 21:50 बजे प्रस्थान कर 3:50 बजे पटना पहुंचेगी.

पूर्व मध्य रेल की पहल

ट्रेन में होंगे 20 कोच
वहीं, वापसी में 09422 पटना और अहमदाबाद साप्ताहिक के स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से हर मंगलवार को अगले आदेश तक पटना से 10:15 बजे प्रस्थान कर दानापुर, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी और प्रयागराज के रास्ते 17:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 10 साधारण द्वितीय श्रेणी के चार वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोच सहित 20 कोच लगाए जाएंगे.

यात्रियों को मिलेगी सुविधा
बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए 08181 टाटानगर छपरा स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से टाटानगर से 21:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा जंक्शन से 16:30 बजे और सिवान से 17:30 बजे छूटकर 18:10 बजे थावे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 08182 थावे टाटानगर स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से थावे से 10:10 बजे प्रस्थान कर सिवान से 11:05 बजे और छपरा जंक्शन से 12:30 बजे छूटकर दूसरे दिन के 06:20 में टाटानगर पहुंचेगी. जिसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details